Home छत्तीसगढ़ कार्यालयों में सफाई अभियान जारी , विशेष स्वच्छता अभियान 40 गावों में

कार्यालयों में सफाई अभियान जारी , विशेष स्वच्छता अभियान 40 गावों में

40 गावों में साप्ताहिक 2 घन्टे स्वच्छता अभियान ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।Weekly 2 hours cleanliness campaign is being done in 40 villages by the representatives of the Gram Panchayats and the villagers.

कार्यालयों में सफाई अभियान जारी , विशेष स्वच्छता अभियान 40 गावों में

बलौदाबाजार- कलेक्टर डोमन सिंह Doman Singh के निर्देश पर आज जिलें के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। आज स्वयं कलेक्टर ने अपने कोर्ट रूम का सफाई किया। साथ ही उन्होंने परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के अलावा परिसर की भी सफाई की है।

मीना दास व् सेवती साहू अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई सम्मानित

इसी तरह जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालयो स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया गया एवं उस सभी का फोटो,वीडियो एक विशेष ग्रुप के माध्यम से शेयर किया गया।गौरतलब है कि कलेक्टर ने प्रत्येक दूसरे एवं तीसरे शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

जिला कोषालय विभाग उत्कृष्ट सफाई के लिए हुआ सम्मानित

कार्यालयों में सफाई अभियान जारी , विशेष स्वच्छता अभियान 40 गावों में

सफाई के पश्चात सँयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर Joint and Deputy Collector के टीम द्वारा सफाई का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया जाता है। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उक्त विभाग कार्यालय को समय सीमा के बैठक में कलेक्टर द्वारा पुरूस्कृत किया जाता है। पहले माह में की सफाई में जिला कोषालय, दूसरे में अपर कलेक्टर कार्यालय एवं भू अभिलेख शाखा ने बाजी मारी थी।

40 गावों में विशेष स्वच्छता अभियान

जनपद पंचायत सीईओ CEO हरिशंकर चौहान के विशेष आव्हान पर ततुरतुरिया सहित कसडोल विकासखंड के 40 गावों में साप्ताहिक 2 घन्टे स्वच्छता अभियान ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

आज इसके तहत राम वनगमन पथ अंतर्गत तुरतुरिया Turturia में जनपद पंचायत कसडोल Kasdol के कर्मचारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा परिसर स्थल का साफ सफाई किया गया।

बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

कार्यालयों में सफाई अभियान जारी , विशेष स्वच्छता अभियान 40 गावों में

इन गांवों में प्रमुख रूप से देवरीकला ,दर्रा,कटगी,अमरुवा, मुडपार,गिधौरी,खपरीडीह,चाटीपली, नवापारा,छतवन,चंदन ,हसुवा, बोरसी, बरपाली, कौवताल, कुम्हरी, आमुरुवा, गिरौद शामिल है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द