महासमुन्द :- कार में 80 kg गाँजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्जीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।जप्त किए गए गाँजा की कीमत 20 लाख रुपए आँकी गई है ।आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी द्वारा गांजा को उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया है ।
पुलिस अधीक्षक को तीन सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग की इनोवा कार में संबलपुर, ओडिशा से महासमुन्द होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाना वाला है। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया।
कार में 80 kg गाँजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार
महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी ओडिशा़ की तरफ से 01 इनोवा कार क्रमांक MH 31 EQ 0550 महासमुन्द की ओर आ रही थी। उक्त वाहन इनोवा कार को एन.एच. 53 रोड दिनेश ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली के पास घेराबंदी कर रोका गया।
कागजात नहीं दिखा पाए
वाहन 02 व्यक्ति मोहन पांडुरंगी गुलघाणी पिता पांडुरंगी गुलघाणी (23) दूसरा करन सिध्दार्थ फुलमाणी पिता सिध्दार्थ फुलमाणी (24) सावली पो. तरोदा थाना हिंघनघाट जिला वर्धा, महाराष्ट्र निवासी बैठे हुए मिले। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 80 पैकेट मे 80 kg गांजा मिला। संदेहीयों को गांजा रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज/कागजात पेश करने कहा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज/कागजात नही होना बताए ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा ,उमेश वर्मा, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान , हेमंत नायक, संदीप भोई, सुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, मनोहर साहू, रोहित सिदार, डिग्री मेहर, बिरेन्द्र कर, वीरेंन्द्र बाघ जीवरर्धन बरिहा के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/