बलौदाबाजार- कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सही जानकारी नहीं देने वालों की सूची पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस इस मामले में अब कार्रवाई करेगी। संयुक्त कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी टेकचन्द अग्रवाल ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान हर मरीज़ से उनके सम्पर्क में आने वाले मरीजों की हिस्ट्री एकत्र की जा रही है।
इस मामले में लोगों से कहा है कि कोरोना कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सही जानकारी दें। अपना नाम, पता और मोबाइल नम्बर सही बताएं। कई लोग गलत मोबाइल नम्बर अथवा पता गलत दर्ज करा लेते हैं या फोन बंद कर लेते हैं। जिससे उन्हें ढूंढ निकालने में दिक्कत होती है। इस प्रकार पॉजिटिव व्यक्ति बाहर घूमकर अन्य व्यक्तियों को संक्रमित करते रहता है। सही जानकारी नहीं देने पर यह समस्या विकराल रूप ले लेती है।
अब ऑनलाइन मोड में होगा जीपीएफ का अंतिम भुगतान
बलौदाबाजार- शासकीय कर्मियों की सेवानिवृति उपरांत मिलने वाली सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) के फाइनल पेमेन्ट भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जायेगा। इससे कर्मियों को अपने सेवाकाल के बचत की राशि अंतिम भुगतान के रूप में जल्द मिल सकेगी और उन्हें काफी राहत मिलेगी।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इस साल 1 अप्रैल से तमाम प्रकरण ऑनलाइन मोड में महालेखाकार दफ्तर रायपुर भेजने को कहा है। इसके पहले मैनुअल तरीके से प्रकरण भेजे जाते थे, जिससे भुगतान में विलंब की संभावना बनी रहती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर ने इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर सिस्टम तैयार किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी केके दुबे ने कहा कि मामला ऑनलाइन भेजने में यदि किसी विभाग को कोई दिक्कत आये तो जिला कोषालय से संपर्क स्थापित कर समस्या का निराकरण किया जा सकता है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/