एमके शुक्ला की रिपोर्ट-रायपुर-खनिज माफियाओं के दुस्साहसो ने लालपुर को बना रहे थे खोखला, जब किसी ने नही कि सुनवाई तो जनपद सदस्य खुद उतरी मैदान में ग्रामीणो को साथ लेकर मौके पर रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा। खनिज माफिया लंबे समय से धरसीवां क्षेत्र की खनिज संपदा को लूट लूटकर खोखला बनाने में जुटा है और खनिज विभाग अपनी आंखों पर मानो पट्टी बांधे तमाशबीन बना है यही कारण है कि जब जिम्मेदारों ने आखों पर पट्टी बांध ली तो अंततः जनपद सदस्य उषा जांगड़े को खुद मैदान में उतरकर अवैध उत्खनन रोकने ग्रामीणो के साथ जाकर मशीने ओर हाइवा रुकवाना पड़ा।
जनपद सदस्य उषा जांगड़े सरपंच केवल साहू ने रविवार को ग्रामीणों के साथ लालपुर में खनिज माफियाओं को अवैध खनिज उत्खनन से रोकने कदम उठाया और लालपुर में जहां अवैध उत्खनन चल रहा था वहां पहुचकर खनिज से भरे वाहनो को रोककर खनिज अधिकारी को मौके पर बुलाया तब कहीं जाकर खनिज अधिकारी मौके पर पहुचे ओर कार्यवाही शुरू की।
धरसीवा के ग्राम टेकारी को विधायक अनिता शर्मा ने दी सड़क की सौगात
आधा दर्जन मशीने व हाइवा किये जप्त
जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो की सख्ती के बाद मौके पर पहुचे खनिज अधिकारी भारद्वाज ने अवैध खनिज उत्खनन में लगी मशीनो को तो वहीं मौके पर सील कर दिया जो हाइवा अवैध उत्खनन के स्टोन से भरे हुए थे उन्हें जप्त किया गया।
खनिज अधिकारी भारद्वाज ने अवैध उत्खनन में लगी तीन मशीनो के साथ ही हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 2711,सीजी 04 जेसी 2791,ट्रैक्टर सीजी 05-0461 को भी जप्त किया है खनिज अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों ओर ग्रामीणो की शिकायत के बाद यह कार्यवाही की।
लंबे समय से जारी है उत्खनन क्षेत्र को कर दिया खोखला
लालपुर में अवैध खनिज उत्खनन का यह सिलसिला आज से नही बल्कि बीते कई माह से बेरोकटोक जारी है इस अवैध उत्खनन के चलते समीप के एक मन्दिर की दीवारों में भी दरारें आ चुकी हैं रात दिन निरंतर अवैध उत्खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है और एक दिन में यहां से करीब सौ हाइवा खनिज का अवैध उत्खनन होता है।
सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में ,सरकार पर उठे सवाल
पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना
न दिन में सुकून न रात को चैन की नींद
अवैध उत्खनन के चलते आसपास के रहवासी ग्रामीणों को न दिन में सुकून न रात को चैन की नींद मिल पाती है अवैध उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग किये जाने से उसकी आवाज ओर उसकी धूल डस्ट से ग्रामीण लंबे समय से हलाकान हैं बार बार शिकायत के बाबजूद जब कोई कार्यवाही नही हुई तब जनपद सदस्य उषा जांगड़े ओर सरपंच केवल साहू ग्रामीणो को साथ लेकर मौके पर पहुचे वाहनों को रोका और फिर अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया तब कही जाकर कार्यवाही हुई सूत्रों के मुताबिक कुछ रसूखदारों के क्रेशरों के लिए यह अवैध कारोबार चलता है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/