Home खास खबर जिया राय को 13 साल 10 महीने की उम्र में मिली यह...

जिया राय को 13 साल 10 महीने की उम्र में मिली यह उपलब्धि

13 घंटे 10 मिनट में तैरकर बुला चौधरी का रिकार्ड तोडकर देश का नाम रौशन किया Swim in 13 hours and 10 minutes, broke the record of Bula Chaudhary and illuminated the name of the country.

जिया राय को 13 साल 10 महीने की उम्र में मिली यह उपलब्धि

दिल्ली-नेवी चिल्ड्रन स्कूल, मुंबई की छात्रा जिया राय jiya rai ने पलक जलडमरूमध्य में तलाईमन्नार से (श्रीलंका) से धनुषकोडी (भारत) तक 29 किलोमीटर की दूरी 20 मार्च 2022 को 13 घंटे 10 मिनट में तैरकर देश का नाम रौशन किया।

भारतीय नौसेना के वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारी एवं आईएनएस कुंजली पर एमसी-एटी-एआरएमएस-II मदन राय की बेटी और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित jiya rai ने 13 साल और 10 महीने की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है, इसके साथ ही वह पलक जलडमरूमध्य में तैरने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला तैराक बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बुला चौधरी Bula Chaudhary के नाम था, जिन्होंने 2004 में 13 घंटे 52 मिनट में दूरी तय की थी।

टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा 26 मार्च को प्रकृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए

जिया राय को 13 साल 10 महीने की उम्र में मिली यह उपलब्धि

शोक व्यक्त किया मुख्यमंत्री चौहान ने मानपुर व् अनूपपुर जिला में हुई घटना पर

यह आयोजन पैरा स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएसएफआई) द्वारा स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, तमिलनाडु की स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी और ऑटिज्म सोसाइटी ऑफ इंडिया सहित कई एजेंसियों के सहयोग से किया गया था। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने इस आयोजन के लिए बच्ची को वित्तीय पारितोषिक प्रदान किया।

इस आयोजन के दौरान, श्रीलंकाई नौसेना ने श्रीलंकाई जल क्षेत्र में तलाश और बचाव कवर प्रदान किया, जबकि भारतीय नौसेना तथा तटरक्षक बल ने भारतीय जल धारा में इसी तरह की सहायता प्रदान की।

पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी ने जिया राय और उनके माता-पिता को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।

प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2022 सहित कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता जिया राय jiya rai दुनिया के सभी महासागरों में तैरने के मिशन पर हैं। वास्तव में वह एक सच्ची चैंपियन हैं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द