Raipur:-राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 19 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1121.7 मिलीमीटर और बलरामपुर जिले में सबसे कम 140.4 milimitar औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य शासन के राजस्व व् आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष state level control room द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून 2022 से अब तक राज्य में 445.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधिक जल भराव के चलते निसदा डायवर्सन का खोला गया 8 गेट
SP पटेल की अभिनव पहल
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 161.7 मिमी, सूरजपुर में 231.1 मिमी, जशपुर में 181.0 मिमी, कोरिया में 249.4 मिमी, रायपुर में 327.4 मिमी, बलौदाबाजार में 413.0 मिमी, गरियाबंद में 526.9 मिमी, महासमुंद में 466.9 मिमी, धमतरी में 550.0 मिमी, बिलासपुर में 460.0 मिमी, मुंगेली में 499.3 मिमी, रायगढ़ में 382.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 515.9 मिमी औसत वर्षा हुई है।
महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर
कोरबा में 331.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 450.9 मिमी, दुर्ग में 432.7 मिमी, कबीरधाम में 425.9 मिमी, राजनांदगांव में 512.2 मिमी, बालोद में 607.4 मिमी,
बेमेतरा में 326.3 मिमी, बस्तर में 546.7 मिमी,
कोण्डागांव में 539.6 मिमी, कांकेर में 639.7 मिमी,
नारायणपुर में 465.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 537.0 मिमी और
सुकमा में 435.5 मिलीमीटर milimitar औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/