Home छत्तीसगढ़ जिले में सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का किया गया शुभारंभ

जिले में सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का किया गया शुभारंभ

जिले में सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का किया गया शुभारंभ

महासमुंद-पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिलाओं को शुभकामना देते हुये महासमुन्द पुलिस विभाग के द्वारा थाना सिटी कोतवाली परिसर में महिलाओं की सुरक्षा जागरूकता विषय पर जिले में सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुभारंभ पश्चात मुख्य अथितियों के द्वारा महिला सुरक्षा विषय पर विस्तृत उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा “शक्ति” टीम का गठन किया गया, जो महिला सुरक्षा व उनके अधिकार की रक्षा हेतु कार्य करेंगी तथा महासमुन्द जिले में 24×7 महिला हेल्पलाईन नंबर 9479230095 का शुभारंम किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा महिला संबंधित अपराधों का पाॅम्पलेट वितरण कर महिलाओं को जागरूक किया गया।

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों रुपए का प्रावधान

जिले में सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का किया गया शुभारंभ

थाना सिटी कोतवाली परिसर महासमुन्द में महिलाओं व बच्चों से संबंधित प्रकरणों में उन्हें परामर्श व सलाह हेतु संवेदना कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के द्वारा किया गया । परामर्श हेतु चिकित्सक, समाजसेवी व महिलाओं व बच्चों से संबंधित प्रकरणों में संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया है। जिले में महिला सुरक्षा विषय पर नागरिको को जागरूक करने एक जन-जागरण अभियान अंजोर रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। जो जिले के विभिन्न स्थानों में जाकर महासमुन्द पुलिस के जन जागरण कार्यक्रम को जन जन तक पहुचाने की कार्य करेगी। कार्यक्रम के अंत मे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा शहर में मोटर साईकल बाइक रैली निकाली गई।

सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है-थानेश्वर साहू

जिले में सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का किया गया शुभारंभ

कार्यक्रम में महासमुन्द जिले विभिन थानों में महिला डेस्क की महिला पुलिस अधिकारी, राजपत्रित पुलिस अधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक, पुलिस परिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूपेश तिवारी बालमित्र बागबाहरा व आभार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह के द्वारा किया गया। “अभिव्यक्ति” महिला जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 9 मार्च को शहरी क्षेत्र महासमुन्द में अटल आवास झुग्गी झोपड़ीबस्ती तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। जिसमे घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, आत्म रक्षार्थ, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी विशेषज्ञ द्वारा दी जाएगी एवं इसी से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया जावेगा।

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

जिले में सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम “अभिव्यक्ति” का किया गया शुभारंभ

 

तृतीय दिवस 10 मार्च को चौकी टूहलु क्षेत्र में मानव तस्करी, कैरियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नशा मुक्ति, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनाएं आदि से संबंधित जानकारी दी जावेगी । चतुर्थ दिवस 11मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर सिरपुर मेला में महिला बाल विकास एवं श्रम विभाग के सहयोग से छेड़छाड़, मानव तस्करी, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, लैंगिक उत्पीड़न आदि की जानकारी दी जावेगी। पंचम दिवस 12 मार्च को शिक्षण संस्थान में कैरियर काउंसलिंग, साइबर सुरक्षा, कानून में महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकारों, पोक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी जावेगी। षष्टम दिवस दिनांक 13 मार्च को जिले के सरायपाली, बसना, पिथौरा क्षेत्र में टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, घरेलू हिंसा की जानकारी दी जाएगी ।

सप्तम दिवस दिनांक 14 मार्च को अभियान का समापन महासमुन्द में गणमान्य नागरिकों के मध्य किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी खुशबू ठाकुर उपस्थित थे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जहांगीर तिगाला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर,वर्णिका शर्मा रायपुर, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राशि महिलांग , निरंजना शर्मा, सुनीता देवांगन,  महिला बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा , तारिणी चंद्राकर, वाणी तिवारी, छाया चंद्राकर, टी दुर्गा राव,शोभा शर्मा, राजश्री ठाकुर ,  खेमराज चौधरी, नरेन्द्र रावत बाल सरंक्षण अधिकारी, राजेश्वरी साव चाइल्ड लाइन उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/