महासमुंद- जिले में आज कुल 510 संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई थी । जिसमें आरटीपीसीआर से 114,ट्रू नाट से 65, और एंटीजन से 331टेस्ट किए गए ।जिले में क़ोरोना की जाँच रिपोर्ट में पॉज़िटिव लोगों की संख्या में पहले से कमी आयी है । सरायपाली विकासखंड से सर्वाधिक 19 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। महासमुंद से 14, पिथौरा से 6,कोविड-19 मिले है । बसना से 8 और बागबाहरा से 3 से की खबर है।
श्वसन संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे कोविड-19 मरीज की मृत्यु
जिले में आज तक जिले में कुल 2599 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे । अब तक 1734 लोग और होम आइशोलेसन के 566 इस प्रकार कुल 2300 क़ोरोना पॉज़िटिव उपचार के बाद ठीक हुए । वहीं आज दोनो कोविड केयर सेंटर और होम आइशोलेसन को मिलाकर 131 लोग बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए।
मिशन ओलंपिक सेल की ऑनलाइन बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
वर्तमान में जिले में 829 और होम आइशोलेसन के 314 एक्टिव केस हैं। जिनका उपचार चल रहा है । जिला स्वास्थ्य ने सोमवार और मंगलवार के बीच की दरमियानी रात महासमुंद शहर निवासी पचपन वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मेकाहारा में मृत्यु होने की पुष्टि की है।इन्हें श्वसन संबंधी समस्या थी ।आज 50 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।जो कुछ दिनो से आ रहे पॉज़िटिव संख्या से कम है ।
कृषि विधेयक से कृत्रिम रूप से खाद्य पदार्थो की कमी व् कीमतें बढ़ेगीं-संसदीय सचिव
हमसे जुड़े ;-