Home छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन हुआ सख्त,बिना माॅस्क के दुपहिया वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही

जिला प्रशासन हुआ सख्त,बिना माॅस्क के दुपहिया वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही

179 लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही

सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर अब 500 रूपए जुर्माना

महासमुन्द- कोरोना के बढ़ते मामलें को लेकर जिला प्रशासन अब ज्यादा सख्त हो गया है। महासमुन्द जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना माॅस्क पहनें दुपहिया वाहन चलानें वालें 179 लोगों पर 25,900 रूपए की चालानी कार्यवाही की गयी। महासमुन्द की शहरी 36 और ग्रामीण 24 वाहन चालकों पर 9,000 रूपए, बागबाहरा शहरी 15 और ग्रामीण 27 लोगों पर 5,700 रूपए, बसना शहरी में 10 और ग्रामीण में 25 लोगों पर 7,000 रूपए की चालानी कार्यवाही की गयी।

477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही

जिला प्रशासन हुआ सख्त,बिना माॅस्क के दुपहिया वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही

193 रूपए मजदूरी मिलेगी मनरेगा के श्रमिकों को 1 अप्रैल से प्रतिदिन

सरायपाली नगरीय में 30 लोगों और ग्रामीण में 12 लोगों पर 4,200 रूपए का चालान काटा गया और उन्हें माॅस्क पहननें की समझाईश दी। पिथौरा विकासखण्ड को छोड़कर जिले के शेष सभी विकासखण्डों में अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बिना माॅस्क के वाहन चलानें वाले 179 व्यक्तियों के विरूद्ध 25,900 रूपए का चालान वसूल किया गया। इसके साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सीमा बागबाहरा के टेमरी नाका सहित अन्य नाकों पर राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनर द्वारा ताप की जाॅच की जा रही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/