Home छत्तीसगढ़ जिला हाॅस्पिटल में अब पानी की नही होगी समस्या बोर खनन शुरू

जिला हाॅस्पिटल में अब पानी की नही होगी समस्या बोर खनन शुरू

जिला हाॅस्पिटल में पानी की समस्या से मिलेगी निजात

गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार : विनोद

महासमुन्द-संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी जिला हाॅस्पिटल में आज गुरुवार को बोर खनन का कार्य पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। यहाँ कोविड सेंटर व जिला हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों को पेयजल में दिक्कत हो रही थी। जिसे गंभीरता से लेते बोर खनन के लिए पहल की गई। बोर खनन होने से यहां पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।

42 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य में अनुपस्थित होने पर

जिला हाॅस्पिटल में अब पानी की नही होगी समस्या बोर खनन शुरू

गौरतलब है कि पिछले दिनों संसदीय सचिव ने जिला हाॅस्पिटल पहुंचकर वैक्सीनेशन सेंटर में कामकाज का जायजा लिया था। इस दौरान यहां पानी की समस्या से अवगत कराया गया। इस संबंध में जब हाॅस्पिटल प्रबंधन से चर्चा की तो पता चला कि एक बोर सूख गया है जबकि जीएनएम में लगे एक बोर से पानी की सप्लाई हो रही है। जिसका मोटर आए दिन खराब होता है। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने तत्काल कलेक्टर व पीएचई विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।

24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद आज गुरूवार को बोर खनन शुरू हुआ। संसदीय सचिव ने पूजा अर्चना के साथ कार्य शुरू हुआ। बोर खनन के बाद यहां पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि इसके पूर्व यहाँ जीएनएम स्थित कोविड सेंटर तक पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण के लिए राशि विधायक मद से स्वीकृत कराई गई है।