महासमुंद :- जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह अगस्त-सितम्बर 2025 का शुभारम्भ विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया गया।
जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का आयोजन आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा महासमुंद में किया गया। शुभारम्भ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, विधायक प्रतिनिधि अग्रज शर्मा, पूर्व पार्षद संदीप घोष द्वारा भी बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई।
जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का शुभारम्भ किया विधायक सिन्हा ने
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को शिशु संरक्षण माह के गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।
इसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसी तरह 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी हितग्राही बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड सिरप दिया जाएगा। साथ ही नियमित टीकाकरण अंतर्गत सभी पात्र बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं सभी गर्भवती महिलाओं का ए.एन.सी. चेकअप किया जाएगा। इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ तथा बच्चे और पालकगण मौजूद थे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659