बलौदाबाजार-उप संचालक कृषि के अगुवाई में उर्वरक निरीक्षक एवं जिला स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा सिमगा विकासखंड अंर्तगत ग्राम दामाखेड़ा में संतोष कुमार अग्रवाल,कृषि केन्द्र में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
विक्रय केन्द्र के स्कंध में गड़बड़ी पाई गई,पॉस मशीन तथा भौतिक स्कंध में अन्तर पाया गया, स्कंध पंजी एवं बिल बुक का उचित संधारण व् मूल्य सूची भी प्रदर्शित नहीं किया गया था। उर्वरक निरीक्षक द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत् विक्रय केन्द्र को 21 दिनों हेतु विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही चेतावनी के साथ उर्वरक प्राधिकार पत्र को 14 दिवस हेतु निलम्बित किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम तुलसी के देवांगन कृषि सेवा केन्द्र का जिला स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, विक्रय केन्द्र पर यूरिया 500 रूपये में विक्रय करते हुए पाया गया, केन्द्र में स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं था। स्कंध पंजी एवं बिल बुक का भी उचित संधारण नहीं था। पूर्व में भी देवांगन कृषि केन्द्र में अनियमितता पाए जाने पर चेतावनी दिया गया था। पुनःअनियमितता पाये जाने पर विक्रय केन्द्र में तत्काल विक्रय प्रतिबंधित कर उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया है।
अधिक कीमत में सामग्री बेचने वाले दुकानें अब होगी सील,पालिका व् प्रशासन का निर्यण
ग्रामीण किसान परिवार की बेटी पार्वती का डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा
इसी प्रकार पुर्व में भी वर्मा कृषि केन्द्र, हिरमी में अनियमितता पाई गई थी इस कारण उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया है। बलौदाबाजार में भी छापामारी कार्यवाही करते हुए,न्यु जायसवाल ट्रेडर्स में भारी अनियमितता पाई गई, भौतिक स्कंध एवं पॉस स्कंध में भिन्नता पाई गई, विक्रय केन्द्र में बिल बुक एवं स्कंध पंजी का उचित संधारण नहीं किया गया था, इस कारण चेतावनी के साथ उर्वरक प्राधिकार पत्र 14 दिवस हेतु निलंबित किया गया है।
विकासखण्ड कसडोल के ग्राम बया में भी छापेमारी के दौरान विकास ट्रेडर्स में अनियमितता पाई गई थी, इस कारण चेतावनी के साथ उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबन किया गया है। इस प्रकार कुल 2 उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त तथा 3 उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है तथा निलंबित विक्रय केन्द्रों को चेतावनी जारी किया गया है। भविष्य में पूनरावृत्ति होने पर उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल निरस्त किया जावेगा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/