Home छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन के द्वारा कृषि व खाद दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

जिला प्रशासन के द्वारा कृषि व खाद दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

जिला प्रशासन के द्वारा कृषि व खाद दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

महासमुंद :- बागबाहरा विकास खंड में कृषि व खाद दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर पॉस मशीन एवं गोदामों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अनुविभाग बागबाहरा में कृषि एवं खाद दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा उमेश कुमार साहू, तहसीलदार नितिन कुमार ठाकुर एवं राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र बेहरा की टीम द्वारा श्री गणेश कृषि केंद्र बागबाहरा एवं श्री हरि कृषि केंद्र बागबाहरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पॉस मशीन एवं गोदामों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री हरि कृषि केंद्र के गोदाम का विशेष परीक्षण किया गया।

जिला प्रशासन के द्वारा कृषि व खाद दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

इसी अनुक्रम में तहसीलदार कोमाखान हरिश्कांत ध्रुव द्वारा कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी। किसी भी कृषि केंद्र द्वारा किसानों को अधिक मूल्य पर खाद बिक्री करने या कालाबाजारी की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 19 सितम्बर तक 

महासमुंद:- जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति चिरको, सिंघरूपाली, मुनगासेर, आमाकोनी एवं गढ़फूलझर में प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 सितम्बर 2025 को शाम 5ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ने बताया कि आवेदन का प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते व अन्य संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in तथा संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रबंधक पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, संस्था क्षेत्र का निवासी एवं 3 वर्षां में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।