महासमुंद-गुरूवार की रात झलप-बागबाहरा रोड (Jhalp-Baghbahra Road) पर बरेकेल मोड़, नरतोरा चौखड़ी के पास सड़क हादसे में चार बाइक सवार की दर्दनाक मौत घटना स्थल हो गई। बताया जाता है कि मृतक एक ही परिवार के है मृतकों में माँ-बेटा सहित दो अन्य लोग शामिल है,ये लोग ढांक से बागबाहरा के बंसुलाडबरी जा रहे थे ।
बाल कलाकार श्रेयन व् श्रव्य क्षीरसागर के कला की तारीफ़ दर्शको ने किया
मिली जानकारी के अनुसार मोटर सायकल सीजी06 जीके 4754 में चार लोग सवार थे। गुरुवार 17 फरवरी को रात में ढांक से कलमीदादर-तेंदूकोना मार्ग से होकर अपने गृहग्राम बसुलाडबरी (बागबाहरा) जा रहे थे। झलप-बागबाहरा रोड (Jhalp-Baghbahra Road) में बरेकेल मोड़ के पास जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। इसमें एक महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
राजस्थान के पास नागौर में हुए भीषण सड़क हादसा में 12 लोगों की हुई मौत
प्रौढ़ शिक्षा का बदलेगा नाम अब होगा “सभी के लिए शिक्षा”
पुलिस के अनुसार चारों बाइक में सवार थे,किसी अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान जामलाल पिता लक्ष्मण नागवंशी, प्रेमलाल पिता पुरूषोत्तम 18 वर्ष, हुमन पिता उमाशंकर 18 वर्ष, बुगली बाई पति पुष्षोत्तम 45 वर्ष हुई है। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी मृतकों की लाश बागबाहरा सामुदायिक केंद्र भेजा गया है। पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर घटना कैसे हुई? खबर मिलने के बाद बसुलाडबरी गांव में मातम छा गया है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815