दिल्ली-केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने टीव्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि देश के समस्त छात्र-छात्राओं, जिसकी आप सभी को लम्बे समय से इस परीक्षा की प्रतीक्षा थी, मैं आज शाम 7:00 बजे आप सभी को #JEE की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत करवाउँगा ।
#JEEMains2021 की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और 27 जुलाई से 2 अगस्त, 2021 तक होगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि Covid-19 के कारण JEE(Main)-2021 परीक्षा को लेकर छात्रों में कुछ चिंताएँ थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा है कि हमारे छात्रों की सुरक्षा, सुरक्षा और उज्जवल भविष्य शिक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।