Home छत्तीसगढ़ 20 जनवरी को होगा मतदान जनपद सदस्य, सरपंच व् पंच के रिक्त...

20 जनवरी को होगा मतदान जनपद सदस्य, सरपंच व् पंच के रिक्त पदों के लिए

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 Three Tier Panchayat Bye Election 2021

सड़क व् पुल निर्माण के लिए बजट में 12 करोड़ 90 लाख का रखा प्रावधान जिला के लिए

महासमुन्द- त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के लिए गुरुवार 20 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदान दल अपने-अपने केन्द्रों के लिए रवाना हो रहे है। जिले में होने वाले पंचायत उप निर्वाचन की कुल 25 सीटों के लिए 61 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें महासमुंद की एक जनपद उप चुनाव के लिए 6 अभ्यर्थी है।

बागबाहरा और सरायपाली की 3-3 सरपंच की उपचुनाव के लिए 16 प्रत्याशी खड़े हुए है। वहीं पिथौरा के 5 सरपंच सीट के लिए 12 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है। इसी तरह जिले में पंच के 13 सीटों के लिए भी उप चुनाव हो रहा है। इसके लिए 27 अभ्यर्थी मैदान में है। पंच की ये चुनाव महासमुंद में 3, बागबाहरा में एक, पिथौरा में 4, बसना में 2 और सरायपाली में 3 सीटों पर हो रहा है।

पंजाब में अब मतदान 20 फरवरी रविवार को होगा -निर्वाचन आयोग

20 जनवरी को होगा मतदान जनपद सदस्य, सरपंच व् पंच के रिक्त पदों के लिए

अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन अवधि बढ़ी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन बैलेट मत पत्रों के माध्यम से 20 जनवरी को प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक किया जाएगा। इसके उपरांत मतदान केन्द्र पर ही मतगणना कार्य मतदान अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 57 मतदान दल, 17 सेक्टर ऑफिसर एवं 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द