उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जहरीली टॉफी poisonous toffee खाने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। इस मामले में सरकार ने जांच का आदेश दिया है पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
तालाब में डूबे तीन युवक में से एक की मौत उपचार के दौरान दो की हालात गंभीर
छह मनरेगा श्रमिक प्रदेश के नई दिल्ली में होगे सम्मानित
गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ADG Gorakhpur Zone Akhil Kumar ने कुशीनगर में हुए इस घटना के बारे में बताया कि जहरीली टॉफी poisonous toffee खाने से 4 बच्चों की मौत हुई है, जिसमे से दो बालक और दो बालिका है ,ऐसा लग रहा है कि पॉलीथीन में टॉफियां किसी के द्वारा फेंकी गई हैं।
13 वर्षीय बालक की नहर में डूबने से मृत्यु के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
इस घटना पर एफआईआर दर्ज़ की जाएगी, घटना के पीछे जो लोग हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं और डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है। एडीजी Akhil Kumar ने यह भी बताया कि 2 साल पहले उनके परिजनों में ऐसी ही घटना हुई थी।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/