Home छत्तीसगढ़ रक्तदान कई लोगों की जान बचाने में संजीवनी बूटी का काम करेगी-...

रक्तदान कई लोगों की जान बचाने में संजीवनी बूटी का काम करेगी- नपाध्यक्ष

युवा समाज की रीढ़ की तरह है-नपाध्यक्ष प्रकाश

रक्तदान कई लोगों की जान बचाने में संजीवनी बूटी का काम करेगी- नपाध्यक्ष

महासमुंद- विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने आये युवाओं का उतसाह वर्धन करते हुए कहा युवा समाज की रीढ़ की तरह है। युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जान बचाने में संजीवनी बूटी का काम करेगी।

संसदीय सचिव की पहल पर गृहमंत्री ने ली क्लास,दहेज हत्या गुत्थी सुलझी 6 गिरफ्तार

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिले भर से अनेक युवा जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। कोविड-19 के मद्देनजर एक सादे समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति संदीप घोष, सिविल सर्जन एन. के. मंडपे, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी ब्लड बैंक डॉ. शशिकला कश्यप कोसम, डॉ. विपिन बिहारी अग्रवाल शामिल हुए। विश्व रक्तदाता दिवस को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि, ऐसे रक्तदान करने वाले युवाओं की बदौलत ही डॉक्टर अनगिनत मरीजों की जाना बचाने में सफल होते हैं।

अब अपने दोस्तों के जन्मदिन पर करेगें रक्तदान,रक्तदाता सेवार्थ समिति के सदस्य

रक्तदान कई लोगों की जान बचाने में संजीवनी बूटी का काम करेगी- नपाध्यक्ष

नपाध्यक्ष चंद्राकर ने कहा पहले रक्तदान को लेकर लोगों में काफी भ्रांतियां रही है, लेकिन अब लोगों में रक्तदान को लेकर अधिक जागरूकता आयी है। फिर भी निजी हो या सरकारी अस्पताल में रक्त की कमी बनी रहती है। इसके लिए लोगों को रक्तदान के लिए और मोटिवेशन करने की जरूरत है। नपाध्यक्ष ने अस्पताल प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि, रक्तदान के लिए जिला अस्पताल आने वाले युवाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। जिससे कि, युवा और उत्साह के साथ रक्तदान करें और उससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का नाम ही नही काम बोलता है

रक्तदान कई लोगों की जान बचाने में संजीवनी बूटी का काम करेगी- नपाध्यक्ष

इस दौरान डॉ. शशिकला कश्यप कोसम और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विपिन बिहारी अग्रवाल ने भी विश्व रक्तदान दिवस की महत्व को साझा किया। लोगों की सुरक्षा करते हुए कोरोना से अपनी जान गंवा चुके कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में दो मिनट का मौनधारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही रक्तदान करने वाले मॉ महामाया रक्तदाता सेवा समिति, मॉ चण्डी रक्तदाता सेवा समिति एवं लाइफलाइन सेवा समिति के युवाओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल खुंटे, खिलेन्द्र चंद्राकर, अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।