महासमुंद- ज़िला परिवहन अधिकारी महासमुंद द्वारा ज़िले के सांकरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में संचालित स्कूलों की बसों का शिविर लगाकर निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन में परिवहन विभाग के निर्देशानुसार किया गया जिसके तहत लगाए शिविर में 38 स्कूल बस का निरीक्षण किया।
कॉमेडी जोनर की फिल्म ओय जस्सी ओय वैलेंटाइन डे पर
ज़िला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव ने बताया कि जाँच में 33 स्कूल बसों को वाहन मोटर नियमों के तहत सही पाया गया।वही 5 स्कूल बस में मापदंड के अनुसार ख़ामियाँ थी। तीन बसों की फ़िटनेस वैधता समाप्त और दो स्कूल बसों वैध लायसेंस दस्तावेज नहीं होने पर शमन शुल्क के रूप में 18000 रुपए आनलाइन चालान अधिरोपित किया गया। संबंधित स्कूल संचालकों को नियमानुसार आवश्यक ख़ामियाँ दूर करने के निर्देश दिए।
मलखंब खिलाड़ियों ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ में स्वर्ण, रजत व जीता कांस्य पदक
चिकित्सकों द्वारा स्कूल बस के चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण किया गया। स्कूल बस निरीक्षण शिविर में परिवहन उप निरीक्षक आशुतोष साहू, भूषण ध्रुव, सहायक प्रोग्रामर अमित पाटिल सहित अन्य स्वास्थ्य एवं ज़िला परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।