Home छत्तीसगढ़ भारतीय बौद्ध महासभा का भवन बनेगा 03 लाख ₹ की लागत से...

भारतीय बौद्ध महासभा का भवन बनेगा 03 लाख ₹ की लागत से संसदीय सचिव की घोषणा

समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव ने की घोषणा On the demand of the office bearers of the society, the parliamentary secretary announced

भारतीय बौद्ध महासभा का भवन बनेगा 03 लाख ₹ की लागत से संसदीय सचिव की घोषणा

महासमुंद। भारतीय बौद्ध महासभा महासमुन्द के सामाजिक भवन का निर्माण तीन लाख रूपए की लागत होगा। समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए तीन लाख ₹ की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

भारतीय बौद्ध महासभा महासमुन्द के पदाधिकारियों ने आज गुरूवार को संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में भारतीय बौद्ध महासभा कई सालों से कार्यरत हैं। इसकी स्थापना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों के साथ ही अन्य महापुरूषों के विचारों व सामाजिक एकता के उत्थान का कार्य किया जा रहा है।

एलेट्स एनोवेशन अवार्ड से सम्मानित हुआ गोधन न्याय योजना

भारतीय बौद्ध महासभा का भवन बनेगा 03 लाख ₹ की लागत से संसदीय सचिव की घोषणा

नाबालिक अपहरण के दो आरोपी को पुणे व सुल्तानपुर से किए गए गिरफ्तार

जिले में भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत करीब पांच सौ परिवार हैं, जिनकी संख्या करीब पांच से सात हजार के बीच है। महासमुंद नगर में ही तीन से चार हजार की संख्या में निवासरत हैं। जिन्हें सामाजिक कार्यों को एकसाथ करने में दिक्कत होती है। वार्ड नं 14 में ओवर ब्रिज के पास भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई जी के नाम पर बुद्ध विहार स्थित है। जहां सामुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता है।

इस पर संसदीय सचिव ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख ₹ की राशि देने की घोषणा की।

राशि की घोषणा पर जिलाध्यक्ष शंकर नंदेश्वर, महासचिव बी पी मेश्राम, कोषाध्यक्ष दिलीप मोटघरे,

कार्यकारी जिलाध्यक्ष भाउलाल बेलेकर, पीजी बांसोड़, संजय वासनिक, रीना वासनिक, वर्षा मोटघारे,

यशोधरा बांसोड, संध्या गजभिए, मीना बौद्ध, देवेंद्र मेश्राम आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द