इंदौर-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 7 अप्रैल को कटनी शहर में रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। ब्रिज 85 करोड़ 49 लाख 45 हजार रूपये की लागत से बना है। इसको प्रदेश का सर्वाधिक ऊँचा ब्रिज होने का गौरव हासिल है। रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरे इस ओवर ब्रिज की ऊँचाई 18.04 मीटर है।
यहाँ रेलवे द्वारा प्रदेश का पहला ग्रेड सेपरेटर भी बनाया जा रहा है , जिसकी क्लियरिंग देने के लिये ब्रिज की ऊँचाई बढ़ाई गई है। जिसकी ब्रिज के निर्माण में इंजीनियरिंग की अत्याधुनिक तकनीक और सामग्री का प्रयोग किया गया है। ब्रिज पर शोर में कमी के लिये नॉइज बेरियर लगाया गया है।
कटनी में 09 आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर
मनरेगा कर्मियों के साथ विश्वासघात हुआ है-अलका चंद्राकर
इस 48 पिलर पर खड़े रेलवे ओवर ब्रिज कम फ्लाई ओवर की बरगवाँ से चांडक चौक तक कुल लंबाई 1433.51 मीटर है। ब्रिज की भारवाहन क्षमता 70 टन है। इसमें कुल 47 स्पॉन हैं, जिसमें 51-51 मीटर के दो ऐसे स्पॉन हैं,जिनके एक गर्डर का वजन डेढ़ सौ टन और ऊँचाई तीन मीटर हैं।
इस रेलवे ओवर ब्रिज के बन जाने से कटनी के रहवासियों को ट्रेफिक जाम की झंझट से मुक्ति मिलेगी। आवागमन सुगम होगा और शहर का ट्रेफिक सिस्टम बेहतर होगा। साथ ही कटनी शहर से जबलपुर के बीच आवागमन वाले नागरिकों को पहले लगने वाले जाम की समस्या का सामना अब नहीं करना पड़ेगा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/