महासमुंद- नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रविवार को वार्ड पार्षद राहुल चंद्राकर की मौजूदगी में इमलीभाठा वार्ड नंबर 2 स्थित मुक्तिधाम का चौड़ीकरण के लिए नया बॉउंड्री वाल का भूमि पूजन किया।
इमलीभाठा से बेमचा जाने वाले मार्ग पर स्थित मुक्ति धाम का जीर्णोद्धार के लिए नागरिकों की मांग रहीं है। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि, मुक्तिधाम को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। पहले बाउंड्री वाल का बनना जरूरी है। बैठक व्यवस्था के अलावा पेयजल, सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
यह भी पढ़े:-इमलीभाठा के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार होगा 15 लाख में होगा सर्वसुविधायुक्त-प्रकाश
यह भी पढ़े:- 4 दिन के नवजात शिशु को मिला जीवन दान,एक्सचेंज ट्रांस फ्यूजन के माध्यम से
बता दें कि, पूर्व पार्षद राजेश चंद्राकर ने भी इस मुक्तिधाम को विकसित करने को लेकर संघर्ष करते रहे। मुक्ति धाम में व्याप्त समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद राहुल चंद्राकर की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर अध्यक्ष निधि से साढ़े 3 लाख की लागत से चौड़ीकरण के साथ नया बाउंड्री वाल का भूमि पूजन किया।
वही दानदाता कुर्मीपारा निवासी शेखर चंद्राकर ने अपने पिता स्व. ढ़ेलूराम चंद्राकर की स्मृति में मुक्ति धाम के लिए एक हजार लीटर पानी टंकी और चार सीलिंग पंखा दी है। इस अवसर पर ज्योति पवार, उमा तंबोली, कमला पंचेश्वर, सरिता यादव, कामनी बघेल, गणेश जाधव, छबि यादव, रामचंद चंद्राकर, अनिल धीवर, दाऊलाल निषाद, टेकराम देवांगन, गोलू मदनकार, नीरज चंद्राकर सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।