महासमुंद-सोमवार 30 दिसम्बर को धान खरीदी के निरीक्षण के लिए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर का महासमुंद के सरहदी इलाके सरायपाली बसना और बलौदा का दौरा किया गया.
निरीक्षण के दौरान थाना बसना के ग्राम पोटा पारा में बृजलाल साव पिता पेतराम साव के घर से बिना टोकन कटे अवैध रूप से रखे गए 525 बोरी धान एवं थाना सरायपाली के ग्राम बोंदा में राजेश अग्रवाल संचालक साईं कृपा ट्रेडर्स के गोदाम में अवैध रूप से लगभग 18 सौ बोरी धान थाना ग्राम बानी गिरोला के मानिक अग्रवाल के गोदाम में अवैध रूप से रखे लगभग 535 बोरी धान कूल 2860 बोरी अवैध रूप से रखे धान को जप्त कर मंडी सचिव को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया.
https;-शीत लहर से बचाव के लिए कलेक्टरों और नगरीय निकायों को सभी जरूरी इंतजाम करने के दिए निर्देश
इसी प्रकार थाना कोमाखान पुलिस टीम द्वारा भिलाई दादर बागामुड़ा से लगभग 162कट्टा अवैध धान जप्त किया किया गया साथ ही बलौदा चौकी अंतर्गत ग्राम बेलमुंडी से गजपति साहू जो ट्रैक्टर में 90 पैकेट धान लोड कर कर ले जा रहा था के पास कोई वैध कागजात नहीं होने पर ट्रैक्टर सहित धान जप्त किया गया गजपति साहू दुकानदारी करता है उसके पास कोई खेती किसानी की जमीन नहीं है पंचनामा तैयार कर मंडी को अग्रिम कार्यवाही के लिए पंचनामा की प्रति भेजकर ट्रैक्टर के साथ 90 पर धान बलौदा चौकी में रखा गया.
https;-साइबर अपराध रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने पारित किया नया अंतरराष्ट्रीय संधि प्रस्ताव
बसना एवं सरायपाली में कार्यवाही के दौरान पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा स्वयं उपस्थित रहे एवम उनके साथ जिले के कप्तान जितेंद्र शुक्ला एसडीएम सरायपाली कुणाल,राजीव शर्मा अनुविभागी य अधिकारी पुलिस व् सरायपाली एवं मंडी व् फ़ूड विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार https://t.co/grUKUr1Gd7 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 30, 2019