Home क्राइम 10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पति पत्नी को पुलिस ने...

10 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति-पत्नी को गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद:- गांजा तस्करी मामले मे 10 किलोग्राम गांजा के साथ थाना रामपुर जिला कोरबा निवासी पति-पत्नी को थाना सिंघोड़ा (singhoda) की टीम ने स्कार्पियो वाहन से गिरफ्तार किया है। अवैध गांजा का बाजार मूल्य करीब 2 लाख रूपये आँकी गई है । आरोपीयों के खिलाफ थाना सिंघोडा ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही किया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा 08 फरवरी को NH 53 रोड पर एक ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली मे वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे एक काला कलर की स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 12 BJ 2609 आते दिखाई दिया जिसे रोका गया।

02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर पुलिस के हत्थे चढे,40 लाख रूपए का सोना-चांदी का सामान जप्त

पति-पत्नी को गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

लग्जरी कार से 20 लाख रूपये का गाँजा बरामद,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

वाहन मे बैठे लोगों से नाम पता पुछने पर वाहन चालक ने अपना नाम संजय सिंह पावले बताया। गाडी को चेक कराने कहने पर विवाद करने लगे वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह पर  स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 12 BJ 2609 का तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान वाहन के पीछे सीट के नीचे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी हुई 05 पैकेटो में कुल 10 किलोग्राम गांजा मिला गाँजा तस्करी मामले मे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी के नाम

01- संजय सिंह पावले पिता सम्पत पावले ( 43)  02- कुसुम पावले पति संजय सिंह पावले ( 43) वार्ड नंबर 21 शंकर नगर खरमोरा थाना रामपुर जिला कोरबा छ.ग.

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी केशव राम कोशले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,सनातन बेहरा ,कृष्णकुमार यादव, , रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बरिहा,युगल पटेल, दशरथी सिदार , महेंद्र बरिहा महिला आरक्षक मालती यादव एवं साइबर सेल से संदीप भोई, सुशांत बेहरा, हेमंत नायक आदि शामिल रहे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द