महासमुन्द-गरियाबंद जिले के देवभोग व दीगर राज्य ओडिशा के क्षेत्रों से बहुमूल्य काला हीरा की तस्करी करते चार आरोपी को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपीयों के पास से विभिन्न आकार के कुल 03 नग बहुमूल्य काला हीरा एवं 03 नग बहुमूल्य हीरा रत्न कुल 06 नग हीरा बरामद किया गया। उनके खिलाफ धारा 102 जौ.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को 22मई को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा क्षेत्र से होकर दो व्यक्ति बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे को लेकर मोटर सायकल से बसना आने वाले है इस पर पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम तथा थाना बसना पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका सोहन साहनी ज्वेलर्स दुकान बसना के पास पहुचे जहाॅं 04 संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिन्हें पूछताछ के लिए रोकने पर वे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे मौके पर घेराबंदी करके पकडा ।
400 नग कीमती हीरा बहुमूल्य रत्न की तस्करी करते एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पूछताछ करने पर अपना नाम 01. दयानिधि दास पिता जोगेश्वर दास 70 वर्ष निवासी कपसाखुटा थाना बसना, 02. हितेश उर्फ भुनेश्वर भोई पिता धुबा भोई 47 वर्ष निवासी कुटका थाना जगदलपुर जिला बरगड, ओडिशा 03. शंकर मैहेर पिता रंजित मैहेर 37 वर्ष निवासी सल्डीही थाना सरायपाली,04. अंजुमन ताण्डी पिता स्व. विरेन्द्र कुमार ताण्डी 30 वर्ष निवासी विरेन्द्र नगर, सांकरा, महासमुन्द का रहने वाला बताये। उनके पास रखे काला रंग का छोटा बैग (हैण्ड बैग) की तलाशी लेने पर बैग के अंदर झिल्ली में रखे छोटे-बडे टुकडे तीन नग बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा एवं छोटे-बडे टुकडे तीन नग बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे कीमत करीब 5,00,000/- (पांच लाख) रूपये का मिला।
477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही
उक्त बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताये तथा दीगर राज्य ओडिश जगदलपुर क्षेत्रों से बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य रत्न हीरा को लाकर महासमुन्द जिले के बसना क्षेत्र में ग्राहक की तलाश में आना बताये पूर्व में इस प्रकार हीरे का तस्करी करना बताये जिसके संबंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
12 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस 2 से 15 दिनों तक किए निलंबित,मिली अनियमिताएं
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेख राम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,दुलार सिंह यादव ,पीयूष शर्मा, शुभम पाण्डेय, रवि, यादव, संदीप भोई, देव कोसरिया, ललित यादव, हेमन्त नायक, त्रिनाथ प्रधान, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल के द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/