Mahasamund- थाना सिघोंडा पुलिस ने 16 लाख ₹ का गाँजा पकड़ा, इस मामले मे चार अन्तर्राजीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी गाँजा को बरगड ओडिशा़ से मध्य प्रदेश ले जा रहे थे । उनके कार से 80 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा अन्तर्राजीय बरामद किया गया।आरोपीओं के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस से मिली जाकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को 13 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये मध्य प्रदेश की ओर जाना वाला है। इस सूचना पर पर तत्काल थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया।
नशीली टेबलेट व इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
बरगड ओडिशा़ की तरफ से कार क्रमांक CG 04 LK 5040 महासमुन्द की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को रेहटीखोल के पास रोका गया। वाहन मे (01) धर्मेन्द्र कुमार मौर्य पिता रमेश मौर्य (24 ) राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर म.प्र. (02) शुभम यादव पिता लखन लाल (26) देवरी वार्ड नं. 12 थाना चचाई जिला अनुपपुर म.प्र. का होना बताये। वाहन की तलाश के दौरान कार के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में 80 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका बाजार मूल्य 16 लाख ₹ आँकी गई ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान ,सनातन बेहरा , चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, मनोहर साहू, वीरेंद्र बाघ, रोहित सिदार, जीवर्धन ,दशरथी सिदार, जैकी प्रधान युगल पटेल टीमन साहू, यश ठाकुर, डीग्री मेहेर के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-