महासमुंद: प्रेस क्लब महासमुंद के दिवंगत पत्रकार हेमंत राठौड़ की स्मृति में उत्तरा विदानी और प्रज्ञा चौहान द्वारा 15 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्र सतपथी, विजय चौहान, विक्रम साहू, विपिन दुबे, आशुतोष शर्मा, रत्नेश सोनी, रविंद्र कुमार विदानी, आशीष साहू, अमित हिषिकर, भरत यादव, देवीचंद राठी, दिनेश पाटकर, ललित मानिकपुरी, राकेश झाबक और संजय यादव को शाल, श्रीफल और सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कोविड काल में हेमंत के निधन के बाद से यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इस अवसर पर हेमंत राठौड़ के बड़े भाई, अधिवक्ता भूपेन्द्र राठौड़ ने बताया कि उनके पिता करीब 70 वर्ष पूर्व एक पाक्षिक समाचार-पत्र प्रकाशित करते थे, जिससे पत्रकारिता हेमंत के स्वभाव और संस्कारों में रची-बसी थी।
हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का सम्मान, पत्रकारिता में उनके योगदान को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में प्रेस क्लब संरक्षक रामकुमार तिवारी सुमन, संजय डफले, बाबूलाल साहू और अध्यक्ष रत्नेश सोनी ने हेमंत राठौड़ के साथ बिताए अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कठिन समय में भी उन्होंने पत्रकारिता को जीवंत बनाए रखा। उनके कार्य आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं।
हेमंत राठौड़ ने 25 वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान दिया और नवभारत अखबार में सेवा देते हुए एक गंभीर बीमारी के चलते दुनिया से विदा हो गए।
इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उत्तरा विदानी ने कहा कि यह केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि एक वैचारिक मंच भी है—जहाँ पत्रकारिता से जुड़े विचारों, नई जानकारियों और नवाचारों पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया।
इस अवसर पर केपी साहू, जसवंत पवार, सालिक राम कन्नौजे, प्रभात महंती, संजय महंती और छबीराम साहू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित मानिकपुरी ने किया।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659