Home छत्तीसगढ़ कहीं फुल तो कहीं चाॅकलेट दिए जा रहें हेल्मेट धारी वाहन चलानें...

कहीं फुल तो कहीं चाॅकलेट दिए जा रहें हेल्मेट धारी वाहन चलानें वालों को

कहीं फुल तो कहीं चाॅकलेट दिए जा रहें हेल्मेट धारी वाहन चलानें वालों को

महासमुंद- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें वाले दुपहिया वाहन चालकों को आज अनुविभागीय अधिकारी महासमुन्द सुनील कुमार चन्द्रवंशी और जिला परिवहन अधिकारी मुन्ना लाला साहू ने जिले के मुख्य सड़क पर गुलाब का फुल देकर प्रोत्साहित किया और हमेशा यातायात नियमो का पालन करने की सलाह दी। वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा भागवत जायसवाल ने बागबाहरा में हेल्मेट लगाकर वाहन चलानें वालों को चाॅकलेट देकर प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर डोमन सिंह अपनी हर बैठक में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालें वाहन चालकों को फुल ,चाकलेट आदि विभिन्न तरीकों से  उन्हे प्रोत्साहन करने हेतु जिला अधिकारियों को कह रहें हैं। इस कार्य से जिले में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों की संख्या में ईजाफा हुआ है। महिला और पुरूष दोनों वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन भी इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर और शिविर लगाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।

CBSE 10 वी व् 12 वी बोर्ड परीक्षा का टाईम टेबल घोषित, देखे टाइम-टेबल

 कहीं फुल तो कहीं चाॅकलेट दिए जा रहें हेल्मेट धारी वाहन चलानें वालों को

लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन

महासमुंद-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लर्निंग लायसेंस के आनलाईन आवेदन हेतु 04 फरवरी को बागबाहरा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड बागबाहरा में लगेगा।

स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में शिथिलीकरण

जिला परिवहन अधिकारी मुन्ना लाल साहू ने बताया कि ईच्छुक आवेदक जरूरी दस्तावेजों के साथ आनलाईन आवेदन करा सकते है।

उन्होेंने बताया कि आवेदन के बाद दिए गए स्लाॅड के अनुसार दिए गए

तारीख में जिला परिवहन कार्यालय महासमुन्द में आनलाईन टेस्ट होगा।

उसके बाद लर्निंग लायसेंस जारी किया जाएगा। आवेदक जरूरी दस्तावजों में

जन्म प्रमाण-पत्र के लिए (08 वीं, 10वीं अंकसूची, जन्म प्रमाण-पत्र/पेन कार्ड/पासपोर्ट)

के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो और लर्निंग लायसेंस शुल्क 355 रूपए होगा।

हमसे जुड़े :-https://dailynewsservices.com/