रायपुर- कोविड से पिता की मौत के पश्चात आर्थिक संकट से जूझ रही राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबाल खिलाड़ी (Volleyball player) कुमारी हर्षिता साहू ने जब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर आर्थिक सहायता की मांग की तो गृहमंत्री साहू ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की पहल की। उन्होंने हर्षिता को अपने पैरों पर खड़ा होने और पसंद का स्वरोजगार (self employed) अपनाने के लिए निर्णय लेने प्रेरित किया।
CM बघेल की सहृदयता से होनहार छात्र योगेश के लिए IIT की पढ़ाई हुई आसान
5 राजस्व निरीक्षक का हुआ तबादला एक को किया गया निलंबित
उन्होंने हर्षिता को सहयोग का भरोसा दिलाते हुए समाज के लोगों से अपील की कि वे गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सामूहिक रूप (collectively)से जुड़कर एक फण्ड बनाए। कर्मा कोठी नाम का सुझाव देते हुए गृह मंत्री साहू ने कहा कि कर्मा कोठी (Karma Kothi)के माध्यम से सहयोग राशि प्राप्त की जाए। बैंक में खाता खुलवाकर अति जरूरतमंद परिवारों (needy families)का सहयोग किया जाए। गृहमंत्री साहू ने कर्मा कोठी बनने पर अपनी ओर से एक लाख की राशि सहयोग के रूप में जमा करने की घोषणा भी की।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/