Home छत्तीसगढ़ हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ नगर में...

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ नगर में जन्माष्टमी की रही धूम

राधे-राधे जय माधव -जय यादव की गूंज से नगर भक्तिमय रहा

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ जन्माष्टमी की रही धूम

Tumganv:- नगर पंचायत तुमगांव कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरा कृष्ण मय हो गया था हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ राधे-राधे जय माधव -जय यादव की गूंज गलियो चौक चौराहो पर गूँजती रही भगवान श्री कृष्ण के रंग में रंगे दिखे नगर वासी । नगर पंचायत तुमगांव Tumganv में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया नगर में हाथी घोड़ा पालकी,,आदि नारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला गया व जगह -जगह दही लूट के साथ पौधरोपण किया गया ।

नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षदगण एल्डरमैन व सभी समाज के वरिष्ठ जन नगर पुरोहित ने शोभायात्रा का स्वागत किया यादव समाज द्वारा शोभायात्रा नगर के माँ मौली मंदिर भाठापारा से प्रारंभ हो कर दुकान चौक होते हुए बंगला पारा ,बाजार चौक ,मेनरोड से होते हुए भगवान श्री कृष्ण मंदिर में समापन हुआ इस अवसर पर नगर के सभी यादव बन्धु माताएं बड़ी संख्या में एक साथ शोभायात्रा में शामिल हुए

अवैध कबाड पर पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही 17870 किलोग्राम लोहे का कबाड किया जप्त

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ जन्माष्टमी की रही धूम

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ जन्माष्टमी की रही धूम

यात्री बसों पर हुई कार्रवाई अधिक किराया लेने व परमिट शर्तो का उल्लंघन मामले मे

यादव समाज परंपरागत वेशभूषा व राउत नाचा के टीम के साथ यादव समाज के बच्चों द्वारा भगवान

श्री कृष्ण के बाल स्वरूप व वेशभूषा मनमोहक छटा बिखेर लोगो के मन मोह रहा था।

पर्यावरण संरक्षण हेतु नगर के प्राचीन मंदिर जगन्नाथ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के

कथा से जुड़े कदम के पेड़ लागये गए और लोगो को पौधरोपण के लिए सन्देश दिए ।

उक्त जानकारी यादव समाज के कार्यकर्ता धर्मेंद्र यादव ने दी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द