रायपुर-ग्वाला डेयरी एंड स्वीट्स रायपुर ने गुरुवार को कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में पुलिसकर्मी, पत्रकार व सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया ।
ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना का फैलाव पुरे विश्व में हुआ है Covid-19 के कारण जान-माल का नुकसान हो रहा है इस महामारी से अमीर-गरीब कोई अछुता नही रहा है इस काल ने विश्व समुदाय को झकझोर कर दिया है । इस वैश्विक महामारी में लोगो को साथ देने और उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए फ्रंट लाइन वॉरियर्स में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया है , इस कोरोना ने जीवन का नया अर्थ भी समझाया है कि किसी के लिए हम क्या मदद कर सकते है इसका अनुभव से हमे अवगत कराया है ।
PM फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करना है- कृषिमंत्री तोमर
ऐसी परिस्थिति में प्रदेश के राजधानी रायपुर शहर के फ्रंट लाइन वॉरियर्स हमेशा तत्पर रहे। उनके इस साहस का सम्मान करते हुए ग्वाला डेयरी एंड स्वीट्स के संचालक विनय भार्गव ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर , सर्टिफिकेट, शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया।
संसदीय सचिव की अगुवाई में प्रभारी व् गृहमंत्री साहू का किया आत्मीय स्वागत
मालुम हो कि लोगो को कोरोना के प्रति जागरूकता लाने हेतु , अनेकों चौक चौराहों से जिंगल्स का लगातार प्रसारण करते आ रहे सुरक्षित भव: फाउंडेशन से डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह एवं सहकर्मी हेमलता सोनी को सर्टिफिकेट देते हुए सम्मानित किया गया ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/