Home छत्तीसगढ़ गुम हुए 101 मोबाईल को SP शुक्ला ने सौपा मोबाईल धारको को

गुम हुए 101 मोबाईल को SP शुक्ला ने सौपा मोबाईल धारको को

गुम मोबाईल पुनः मिलने पर मोबाईल धारको में हर्ष व्याप्त हो गया There was joy in the mobile holders when the lost mobile was found again.

गुम हुए 101 मोबाईल को SP शुक्ला ने सौपा मोबाईल धारको को

महासमुन्द-101 विभिन्न कंपनियों के मोबाईल जो गुम हुए थे व् जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए थी को रिकवर कर मोबाईल धारको को पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला  (Superintendent of Police Vivek Shukla) ने सौपा,अपना गुमा मोबाइल पा कर लोग कुछ क्षणों के लिए भावुक हो उठे।

जिला के थाना/चौकियों में मोबाईल गुम हो जाने आदि की अधिकांश शिकायते प्राप्त हो रही थी तथा नागरिको द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला से रूबरू होकर अपने यथा-स्थिति को व्यक्त करते हुए गुम मोबाईलों को ढुंढने का आग्रह  किया गया।

चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद

गुम हुए 101 मोबाईल को SP शुक्ला ने सौपा मोबाईल धारको को

जिला अधिकारी स्कूलों में ले रहे है क्लास SDM ने पढ़ाया छात्रों को कैरियर का पाठ

पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे संज्ञान में लेकर सायबर सेल की टीम को गुम मोबाईल सर्च करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें 101 गुम मोबाईल ट्रेक हुआ अधिकांश मोबाईल दीगर प्रांत ओड़सा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार एवं दीगर जिलें रायपुर, गरियाबद, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी में रनिंग होता पाया गया था । जिसें आज 15फरवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूलकर, अनु0अधिकारी(पु) यातायात राजेश देवांगन महासमुंद के हाथो मोबाईल धारको को दिया गया।

गुम मोबाईल पुनः मिलने पर मोबाईल धारको में हर्ष व्याप्त हो गया और उनके खिले चहरे बता रहे थे ,पुलिस और जनता के बीच सम्बन्धों की एक नई ईमारत खड़ी हो रही थी सभी ने हृदय से पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

उक्त कार्य पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर, अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद  कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी शेर सिंह साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत, विकास शर्मा, प्रकाश नंद श्रवण कुमार दास, मिनेश सिंह धु्रव, चम्पलेश सिंह ठाकुर, रवि यादव, अजय जांगड़े,आदि द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द