रायपुर-सुरक्षित भव फाउंडेशन को एक और पुरुस्कार गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों से Forever Star बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया है। सुरक्षित भव फ़ाउंडेशन राजधानी की एक मात्र ऐसी समाजसेवी संस्था है जो यातायात के क्षेत्र में पिछले 8 वर्षी से अपनी भागीदारी निभा रहा है और राहगीरों के साथ साथ ट्रैफ़िक को स्मार्ट ट्रैफिक बनाने के प्रयास में लगा हुआ है ।
अमिता श्रीवास ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी से दिया ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संदेश
सुरक्षित भव फाउंडेशन ने अपने सेवा कार्य की शुरुआत रायपुर के एक चौक से की थी पर, आज संस्था अपना कार्य छत्तीसगढ़ के लगभग 10 शहरों के साथ अन्य प्रदेश महाराष्ट्र में भी अपने कदम बढ़ा रही है। सुरक्षित भव फ़ाउंडेशन संस्था, अपनी इकाई के साथ अपने नाम काम और अपने मिशन की पहचान बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रहा है
तुमाडबरी बाँध परिक्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने चार दिन में किया प्लास्टिक से मुक्त
477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही
संस्था को सभी शहरों के नगर निगम एवम पुलिस विभाग से लगातार मिल रहे सहयोग व मार्गदर्शन के लिए विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आमजन से सड़कों पर अनुशासित व् यातायात नियमो का पालन करने का आग्रह किया ताकि सुरक्षित अपने घर पहुचकर अपने परिवार के साथ रहे ।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ
गृहमंत्री मंत्री द्वारा पुरूस्कार ग्रहण करते समय संस्था के चेयरमैन संदीप धुप्पड़ के साथ डायरेक्टर केशव राव, डिप्टी डायरेक्टर सरदार मंदीप सिंह और सभी सदस्य संजय आदिले, देवाशीष टांडे, सुरेश अग्रवाल,जीतमल जैन,सुनीता चंसोरिया,जितेंद्र सेठिया, विनय कुमार दुबे,राजेश बिहारी शरण,देवेंद्र शारदा,सुरेन्द्र शर्मा,भारती मिश्रा,पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर,खुशबू मोटवानी, खेमराज सोनी व् अन्य सदस्य मौजूद थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/