Home छत्तीसगढ़ तुमगांव रेल्वे ओवरब्रिज में गर्डर चढ़ाने का काम पूरा, अब स्लैब का...

तुमगांव रेल्वे ओवरब्रिज में गर्डर चढ़ाने का काम पूरा, अब स्लैब का काम होगा शुरू

जायजा लेने पहुंचे संसदीय सचिव, निर्माण के संबंध में अफसरों ने दी जानकारी

तुमगांव रेल्वे ओवरब्रिज में गर्डर चढ़ाने का काम पूरा, अब स्लैब का काम होगा शुरू

महासमुंद- रेलवे से ब्लाॅक की अनुमति मिलने के बाद आज मंगलवार को तुमगांव ओवर ब्रिज में ट्रैक वाले हिस्से में तीन और गर्डर चढ़ाए गए। इस दौरान संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर मौके पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया। इसके पूर्व पिछले बुधवार को यहां तीन और गर्डर चढ़ाए गए थे। अब स्लैब का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए निर्माण कंपनी की ओर से तैयारी की जा रही है।

छह गर्डर चढ़ाने की प्रक्रिया हुई पूरी

तुमगांव ओवर ब्रिज में छह गर्डर चढ़ाने की प्रक्रिया आज मंगलवार को पूरी हो गई। आज मंगलवार को रेलवे से ढाई बजे से साढ़े बजे तक ब्लाॅक की अनुमति मिलने के बाद तीन गर्डर चढ़ाए गए। इस दौरान कार्य का जायजा लेने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर मौके पर पहुंचे। जहां उपस्थित सेतु निगम के SDO एलडी महाजन व निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत दत्ता से निर्माण के संबंध में जानकारी ली।

CM व स्वास्थ्य मंत्री के साथ कोविड 19 के संक्रमण की स्थिति पर की चर्चा

तुमगांव रेल्वे ओवरब्रिज में गर्डर चढ़ाने का काम पूरा, अब स्लैब का काम होगा शुरू

महासमुंद की ओर ही काम शेष

उन्होंने संसदीय सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को संबलपुर रेलवे डिवीजन की ओर से दो घंटे के लिए ब्लाॅक की अनुमति मिली। दोपहर ढाई दो बजे से साढ़े चार बजे तक ओवर ब्रिज के ट्रैक वाले हिस्से में तीन गर्डर चढ़ाए गए। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। इसके पूर्व तीन और गर्डर चढ़ाए जा चुके हैं। SDO सेतु निगम के  महाजन ने बताया कि तुमगांव की ओर ब्रिज का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। महासमुंद की ओर ही काम शेष है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। गर्डर चढ़ाए जाने के बाद अब स्लैब का काम शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि आवेज खान मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत खरोरा में राशन वितरित

संसदीय सचिव चंद्राकर ने आज मंगलवार को ग्राम पंचायत खरोरा में जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन वितरण किया। इस दौरान सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर, उपसरपंच हेमलता कौशल चंद्राकर, पंच तेजराम चंद्राकर, जब्बर सिंह चंद्राकर, सचिव चंद्रमणि चंद्राकर मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/