Home छत्तीसगढ़ ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा ने किया नवाचार का सफल प्रयोग...

ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा ने किया नवाचार का सफल प्रयोग किया

अब कर्मचारी किसानों के गाँव जाकर के.सी.सी. ऋण वितरण का कार्य कर रहे है

ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा ने किया नवाचार का सफल प्रयोग किया

तारेश साहु-खल्लारी– जिला मुख्यालय महासमुंद से महज 22 किलोमीटर दुर ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा (बांध) के प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने पुरे कोरोना वर्ष के दौरान समिति क्षेत्र के किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समिति के कार्यों मे नवाचार का सफल प्रयोग किया है। किसानो ने बताया की खरीफ वर्ष 20-21के दौरान जैसे ही कोरोना ने छतीसगढ़ मे दस्तक दी प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने अपने समिति व्हाट्सअप ग्रुप हमर समिति चरौदा के माध्यम से किसानों को उनकी समस्याओ से रूबरू हो दुर करने की पूरी कोशिश की है। साथ ही खाद बीज दवाई की उपलब्धता अथवा स्टॉक का होना या ना होना सभी बाते किसानों को व्हाट्सअप के माध्यम से घर बैठे उपलब्ध कराई जा रही है। धान खरीदी केन्द्र में भी किसानों को नवा चार का लाभ मिला।

“आओ, भारत में नवाचार करो”दुनिया भर में फैले भारतीय छात्रों से की अपील इस्पात मंत्री ने

इस दौरान भी कोरोना का असर रहा इस समस्या के चलते धान खरीदी हेतु किसानों के टोकन हेतु अग्रिम सूची बनाने के लिए प्रबंधक एवं उनकी टीम ने मरार कसही बाहरा, जामली, ओंकारबंद, पड़कीपाली, कमरौद, तेलीबांधा, चुरकी आदि गांव में किसानों की बीच पहुंच गई और प्रत्येक खरीदी दिवस की जानकारी हमर समिति के ग्रुप मे साझा करते गए। जहां अब नए वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में कोरोना ने फिर से अपना भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

लापरवाही पूर्ण संचालन पर राशन दुकान निलंबित

ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा ने किया नवाचार का सफल प्रयोग किया

ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति के प्रबंधक साहू एवं उनकी टीम ने हमर समिति हमर दुआर का फिर से एक नया नवाचार प्रयोग किया है। जिसके जरिये अब कर्मचारी किसानों के गाँव जाकर केसीसी ऋण वितरण का कार्य कर रहे है। जिसका एक मात्र उद्देश्य किसानों को भीड़ से बचाना जिससे गंभीर बीमारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना है।

प्रबंधक साहू ने आगे बताया की ऎसे कार्यों में उनके सभी कर्मचारी कामता प्रसाद चंद्राकर, गोपाल साहू, प्रेम साहू, नंदनी सिन्हा, सुरेंद्र पटेल, ओमप्रकाश साहू, उमेश साहू, खेमराज सिन्हा चमन पटेल उनकी मदद करने में हमेंसा आगे रहते हैं। सरपंच कमल नारायण साहू, किसान चित्र सेन गिरी गोस्वामी, देवक राम साहू, खिलेश साहू, संतराम पटेल, विजय साहू नारायण सिंह ठाकुर, शेखर चंद्राकर, भुवन साहू, केवाराम साहू, तेजराम चन्द्राकर, नोहर दीवान, जोहन दीवान, लोकनाथ साहू, नीरज चंद्राकर, मेवा सिन्हा, देवनाथ पटेल, विष्णु विश्वकर्मा, श्रीमती उषा पटेल,यमुना पटेल, अनुराधा पटेल आदि किसानों ने इस प्रयोग की प्रशंसा की है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/