Home खास खबर ग्रामीण किसान परिवार की बेटी पार्वती का डॉक्टर बनने का सपना हुआ...

ग्रामीण किसान परिवार की बेटी पार्वती का डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा

प्रतिभाशाली युवाओं के उचित मार्गदर्शन लिए दूरस्थ वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में निःशुल्क युवोदय एकेडमी कोचिंग की सुविधा Free Yuvodaya Academy coaching facility in remote forest and Naxal affected area Bastar for proper guidance of talented youth.

ग्रामीण किसान परिवार की बेटी पार्वती का डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा

रायपुर-ग्रामीण किसान परिवार की बेटी पार्वती कोकड़े (Parvati Kokde)का डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा होने जा रहा है। पार्वती का चयन कॉउंसलिंग के बाद शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में MBBS की पढ़ाई के लिए हुआ है। पार्वती युवोदय एकेडमी (Yuvodaya Academy) की छात्रा थी इस एकेडमी से मिले निःशुल्क मार्गदर्शन से 32 बच्चों ने नीट में सफलता पाई है इसके अलावा अन्य बच्चे नर्सिंग, फॉर्मेसी, वैटनरी शाखाओं के लिए चयनित हुए हैं।

बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के बोरीगांव (Borigaon)के ग्रामीण किसान घनश्याम कोकड़े की बेटी पार्वती के एम.बी.बी.एस में चयन से उसके घर-परिवार में खुशियों की लहर है। पांच बहन और एक भाई में से सबसे छोटी बेटी पार्वती के पिता साधारण किसान हैं। उनकी मां रामबती घर-गृहस्थी के साथ अपने पति के खेती-किसानी के काम में भी हाथ बटाती है।

उदाहरण,सपना व् शहर की हवा- महासमुंद जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की

ग्रामीण किसान परिवार की बेटी पार्वती का डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा

अटल टनल को सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग’ के रूप में मिली मान्यता

सामान्य परिस्थिति, दूरस्थ क्षेत्र और सही मार्गदर्शन कीे कमी कई होनहार युवाओं के आगे पढ़ने-बढ़ने के सपने मेें बाधक बन जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रतिभाशाली युवाओं के उचित मार्गदर्शन लिए दूरस्थ वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में निःशुल्क युवोदय एकेडमी (Yuvodaya Academy) कोचिंग सुविधा शुरू की है।

मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे बच्चों के शिक्षा में कोरोना काल में आई शिक्षा बाधा को दूर करने के लिए कलेक्टर  रजत बंसल के मार्गदर्शन में शुरु किए गए युवोदय एकेडमी (Yuvodaya Academy) से पार्वती को काफी सहयोग मिला है। उल्लेखनीय है कि युवोदय एकेडमी द्वारा ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से भी मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिसका लाभ जिले के साथ प्रदेश व देश के बच्चे भी उठा रहे हैं। यहां के नोट्स पूरे देश में देखे और पसंद किये जा रहे हैं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द