Home छत्तीसगढ़ अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर नगर पंचायत तुमगांव में

अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर नगर पंचायत तुमगांव में

अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर नगर पंचायत तुमगांव में

Tumganv :-लंबे समय से तुमगांव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए नगरवासियों के मांग पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलवा कर अवैध निर्माण को जमींदोज करवा दिया। हाईवे किनारे भारी मात्रा में सरकारी जमीन में अवैध अतिक्रमण किया गया था।

20 से ज्यादा अवैध मकान दुकान ढाबा को हटाने की मांग नगरवासियों द्वारा लगातार की जा रही थी। नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष राकेश चंद्राकर सीएमओ और उनके पार्षदगण स्वम उपस्थित होकर पूरी तोड़ फोड़ की कार्यवाही में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बड़ चढ़कर भागीदारी दिए।

16 अवैध विकासकर्ताओं के विकास कार्यों में जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर नगर पंचायत तुमगांव में

तुमगांव और बेंद्रीडीह के अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही के लिए राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज करके नियमानुसार बेदखली वारंट जारी किया गया था और अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने सप्ताह भर का समय पहले ही दिया जा चुका था लेकिन इन लोगो ने सरकारी जमीन पर से अपना कब्जा नहीं हटाया।

इस पर गंभीरता से एक्शन लेते हुए कलेक्टर महासमुंद नीलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर एसडीएम महासमुंद भागवत जायसवाल ने पहले मौका निरीक्षण किया और राजस्व, पुलिस और नगर पंचायत के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए कब्जा हटाने की योजना बनाई। इन अतिक्रमणकारियो को पहले भी अपनी अतिक्रमण व अपना सामान हटाने के लिए नोटिस सूचना दी जा चुकी थी ,फिर भी इनका सरकारी जमीनों पर व्यापार जारी था।

साइबर अपराध के संदर्भ में विवेचकों की कार्यशाला का किया गया आयोजन

अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर नगर पंचायत तुमगांव में

शुक्रवार को तहसीलदार प्रेमुलाल साहू, नायब तहसीलदार सूरज बंछोर और खीरसागर बघेल,

राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, पटवारी अरविंद चंद्राकर और दो दर्जन से ज्यादा कोटवार मौके

पर पहुंच गए। इनका साथ देने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण और

जिले के पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला, एसडीओपी कल्पना वर्मा और टीआई विनोद शर्मा

दल बल के साथ कब्जा हटाने मौके पर पहुंचे थे ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द