महासमुन्द। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के स्टॉफ ने मुलाकात कर संस्था के प्रशिक्षणार्थियों के लिए हॉस्टल व मेस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. इस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया.
शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के स्टॉफ ने संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि शासकीय जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण संस्था महासमुद को बागबाहरा रोड स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में स्थानांतरित करने हेतु आदेशित किया गया है. इस बिल्डिंग में केवल 04 कक्षों को दिया जाने का उल्लेख किया गया है, जो कि संस्था संचालित करने हेतु अपर्याप्त है.
शादी में नाचने की बात को लेकर के दौरान एक की हत्या,तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार
61 नए वाहनों की सौगात मिली पुलिस प्रशासन को त्वरित एक्शन के लिए
वर्तमान में शासन के योजनानुसार 19 नवीन अभ्यर्थियों को त्रिवर्षीय नर्सिंग प्रशिक्षण दिया जाना सुनियोजित है. वहीं तृतीय वर्ष के 17 अभ्यर्थी वर्तमान में प्रशिक्षणरत है. कुल 36 अभ्यर्थियों के लिए पूरी बिल्डिंग प्रदाय करने से ही संस्था का संचालन सुचारू रूप से किया जा सकता है. केवल 04 कक्षों से संस्था का संचालन करना संभव नहीं है.
उन्होंने बताया कि आगामी माह मई 2022 में रजिस्ट्रार नर्सिंग काउन्सिल रायपुर की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाना है, जिसमें उक्त समस्त लैब व कक्षाएँ, हॉस्टल मेस सुविधा प्रदर्शित करना आवश्यक है.
भारतीय उपचर्या परिषद, दिल्ली की टीम द्वारा भी औचक निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है.
आईएनसी के नियमानुसार समस्त कक्षो में लैब हॉस्टल मेस का होना अनिवार्य है.
नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के लिए पूरा भवन की आवश्यकता है.
इस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया.
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/