Home छत्तीसगढ़ गिरौदपुरी पहुँचकर मेला की तैयारियां का लिया जायजा कलेक्टर व् एसपी ने

गिरौदपुरी पहुँचकर मेला की तैयारियां का लिया जायजा कलेक्टर व् एसपी ने

गिरौदपुरी मेला की तैयारियां पूरी, सुरक्षा की रहेंगी चाक चौबंद व्यवस्था Preparations for Giroudpuri fair complete, security will be well arranged

गिरौदपुरी पहुँचकर मेला की तैयारियां का लिया जायजा कलेक्टर व् एसपी ने

बलौदाबाजार-कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विश्व प्रसिद्ध गिरौदपुरी मेला की तैयारियां पूरी हो गयी है। आज कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने गिरौदपुरी पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मंदिर,गुरु निवास,मुख्य मंच, जैतखाम,मेला स्थल,पुलिस कंट्रोल स्थल, छाता पहाड़ सहित हेलीपैड एवं अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया।

सात खेलो इंडिया केन्द्रों की होगी स्थापना 36 गढ़ में खेलो इंडिया स्कीम के तहत

उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह में सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में कहा आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियां नही होनी चाहिए,उनकी तमाम सुविधाओं को खास ख्याल रखें,पेयजल पानी, स्वास्थ्य,शौचालयों में सफाई,विद्युत व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। साथ ही महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को खाद्य वितरण में विशेष ध्यान रखें।

गिरौदपुरी धाम में मेला का आयोजन होगा 7 से 9 मार्च तक

गिरौदपुरी पहुँचकर मेला की तैयारियां का लिया जायजा कलेक्टर व् एसपी ने

जंगल में चल रहे जुआ फड में पुलिस का छापा 09 जुआरी पकड़ाए

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा एवं पार्किंग में जरा भी कोताही नही बरतने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के आर बढई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एसडीएम अनुपम तिवारी एवं मेला समिति के अन्य पदाधिकारी, महंत,राजमहन्त उपस्थित रहें।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द