बलौदाबाजार-सड़क हादसे में घायल महिला को अस्पताल भिजवाकर व् उसके समुचित इलाज करने का निर्देश देकर कलेक्टर ने सवेंदनशीलता का परिचय दिया है । जानकारी के मुताबिक़ कलेक्टर सुनील कुमार जैन Sunil kumar Jain आज बलौदाबाजार एवं भाटापारा विकासखंड के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों एवं गौठानो के निरीक्षण पर पहुंचे थे। भाटापारा के ग्राम तरेंगा से निरीक्षण कर वापस लौट रहे कलेक्टर जैन को ग्राम तरेंगा एवं भाटापारा शहर के बीच स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक महिला सड़क दुर्घटना में घायल हुई मिली।
साईं नमन नर्सिंग होम के सोनोग्राफी सेंटर को किया गया सीलबंद
उन्हें देखतें ही अपनें सैनिकों को मदद के लिए भेजा। साथ ही तत्काल उस घायल महिला को सड़क से उठा कर अपने साथ पीछे चल रहें जनसम्पर्क विभाग की गाड़ी से उन्हें सिविल हॉस्पिटल भाटापारा भिजवाया। जहां उन्हें भर्ती कर इलाज करवाया गया। महिला खतरे से बाहर है एवं उनके कमर एवं पैरों में चोट आयी हैं। साथ ही उनके निकट परिजनों को सूचना दे दी गयी है। कलेक्टर जैन ने भाटापारा BMO को फोन कर समुचित इलाज की व्यवस्था करनें के निर्देश दिए है। घायल महिला ने बाद में अपना नाम सुशीला मानिकपुरी सिंधी धर्मशाला वार्ड नंम्बर 27 भाटापारा निवासी बताया ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/