Mahasamund:-पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल Bhojram Patel ने नवरात्रि व गरबा आयोजन समितियों की बैठक ली।बैठक में मां दुर्गा उत्सव व गरबा आयोजनो के सुरक्षित शांतिपूर्ण व गरिमामय आयोजन,सुरक्षा व यातायात को लेकर की जा रही पूर्व तैयारियां, आयोजन समितियों से सुझाव लिए गए।
नगर में होने वाले आयोजन को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पेट्रोलिंग व अतिरिक्त फिक्स पॉइंट लगाए जाएंगे। बैठक में सभी आयोजन समितियों से विसर्जन के लिए भी एक दिन, एक रूट व एक ही विसर्जन स्थल को नियत करने को लेकर चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुन्जे व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्गेश वर्मा तथा अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद कल्पना वर्मा के यातायात उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन अजाक उप पुलिस अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर थाना प्रभारी यातायात थाना व थाना प्रभारी अजाक इंद्रभूषण सिंह मौजूद थे ।
नपाध्यक्ष राशि ने गरबा नाइट का आयोजन को लेकर ली बैठक
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर
बैठक में आगामी नवरात्र पक्ष में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा गरबा एवं अन्य कार्यक्रम को लेकर महासमुंद शहर के समस्त दुर्गा पंडालों दुर्गा समिति तथा गरबा समिति की उपस्थिति में नवरात्र का त्यौहार शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए यातायात उचित व्यवस्था एवं नियमों का पालन करने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार मनाने समझाइश दिया गया।
मीटिंग में आयोजन समिति के पदाधिकारियों से पंडालों में सदैव वॉलिंटियर्स का रखा जाना कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु वॉलिंटियर्स की नियुक्ति पार्किंग व यातायात का ध्यान रखा जाना बिजली व्यवस्था व आगजनी से बचाव के उपाय किए जाने तथा गरबा के दौरान आने जाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देना सीसीटीवी की व्यवस्था करना के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा विसर्जन को लेकर एक ही दिन में एक ही विसर्जन स्थल में सभी को प्रतिमा विसर्जन करने के लिए चर्चा की गई, इस पर की आयोजन समिति द्वारा आपस में चर्चा कर पुनः बताया जाना बताया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/