Home क्राइम गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03...

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

नशा विरोधी अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्यवाही जारी

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद :- पुलिस द्वारा गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 110 किलो ग्राम पदार्थ गांजा जप्त किया है। जिसका बाजार मूल्य 55लाख रुपए आँकी गई है । आरोपियों के खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना व बागबाहरा में कार्यवाही किया किया गया।

पहला प्रकरण थाना बसना का

24.सितंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि कार क्रमांक CG 19 BJ 2391 में पदमपुर ओडिशा से गांजा की भारी मात्रा में परिवहन होने वाला है वाला है पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर उक्त कार को रोका जिसमें दिनेश कुमार केसरवानी पिता कन्नूलाल केसरवानी ( 42) वार्ड नं. 05 जैतहरि थाना जैतहरि जिला अनुपपुर (म0प्र0) बैठा हुआ मिला। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 100 किलो ग्राम गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और अनुपपूर मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया।

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

 दूसरा प्रकरण थाना बागबाहरा का

थाना बागबाहरा में  23.सितंबर खरियार रोड ओडिशा़ की तरफ से आ रहे टीवीएस मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 0159 को ग्राम कसेकेरा बागबाहरा के पास रोका गया। जिसमे कुमार साहू पिता अमृत साहू (39) वार्ड नं. 09 कर्रापारा बागबाहरा व सुरज ठाकुर पिता दारासिंह ठाकुर (20 )वर्ष सा. वार्ड नं. 08 कर्रापारा बागबाहरा निवासी मिले ।

उनके मोटर सायकल में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 10 किलो ग्राम गांजा मिला। जिसके संबंध में आरोपियों अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो उक्त गांजा का वैध दस्तावेज नही होना बताए ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी व अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक महेश साहू, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,महेन्द्र कुमार साहू, अखिल साहू ,महेन्द्र पटेल, शशिभूषण बरिहा , दिनेश साहू, देव कोसरिया, डेविड चन्द्राकर, महेत्तर साहू, नरेश बरिहा, बीरेन्द्र साहू, संजय सोनी, कमल जांगडे, निर्मल बरिहा, हरीश साहू, आशीष नाग के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द