महासमुंद:-लग्जरी कार से गाँजा की तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जप्त गाँजा की कीमत करीब 20 लाख रुपए आँकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा में भादवि की धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।
गांजा तस्करी के दो मामले मे 110 किलो गांजा के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिंघोडा की टीम को 27अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप सिंघोड़ा के रास्ते महाराष्ट्र ले जाने वाले है। मुखबीर की सूचना पर थाना सिंघोड़ा की टीम नेशनल हाईवे 53 पर नाकेबंदी के संदिग्ध वाहन की इंतजार कर रही थे ।
गाँजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर चढ़े महासमुंद पुलिस के हत्थे
टोयटा इनोवा कार क्रमांक MH 12 CY 4778 को रेहटीखोल बार्डर में रोका गया वाहन में चार व्यक्ति सवार मिले । वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की मे 40 नग खाकी रंग के पैकेट मे टेप से टेपिंग किया हुआ गांजा मिला। इस मामले मे 1- अमीन अकबर शेख पिता अकबर शेख (22)कैकाड गली 2- कामरान आरिफ शेख पिता आरिफ शेख (20) सदरबाजार 3- मो. कैफ पिता मो. साहब शेख (20) कैकाड गली 4- शाहरूख आलम शेख पिता आलम शेख(30) पानम लकणमला नागर देवले थाना भिंगार कैंप जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया है ।
कार में मिला संदिग्ध 2 लाख 62 हजार ₹ नगद जप्त कर की गई कार्रवाई
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंहके मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिंघोड़ा निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा एवं स्टाफ द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/