महासमुंद-बड़ौदा आरसेटी के संकाय सहायक ने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद के द्वारा सोमवार 23 नवम्बर 2020 से ग्रामीण एवं शहरी युवतियों व महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पाॅर्लर आवासीय व भोजन सहित प्रशिक्षण की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि ईच्छुक प्रशिक्षार्थी जो निःशुल्क ब्यूटी पाॅर्लर प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे संस्थान से पंजीयन करा लें। प्रशिक्षण के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज की 3 फोटो तथा आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमलेश पटेल (79997-00673) एवं प्रतीक साहेब गुप्ता (93402-81974) के मोबाईल नम्बर पर संपर्क सकते हैं।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने राज्यों से प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक कोर्सों को विस्तार देने का कहा
17 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी
महासमुंद- समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय महासमुंद में मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगों का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमें कुल 17 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। इनमें अस्थिबाधित 14, श्रवणबाधित 01, मानसिक 01 एवं 01 सिकल सेल व्यक्ति पंजीकृत हैं। इन पंजीकृत दिव्यांगों में 17 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं 14 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किया गया।