महासमुन्द:-पुलिस के द्वारा ग्राम तेन्दूकोना में हुये जेवी ज्वेलर्स में हुए धोखधडी का खुलासा किया है । इस मामले मे 02 अन्तर्राज्जीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के पास से सोना कुल वजन 20.660 ग्राम तथा चांदी कुल वजन 1.300 किलो ग्राम कीमत 2,66,600 रूपये को जप्त किया है ।
आरोपी के खिलाफ थाना तेन्दूकोना में अपराध 86/23 धारा 420, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपी के द्वारा पूर्व मे भी अपने ससुर के साथ मिलकर अकलतरा तिल्दा तथा अंगुल उड़ीसा में भी इसी प्रकार का छलपूर्वक धोखाधडी एवं चोरी की घटना को अंजाम दिये है ।
घटना का विवरण इस प्रकार है
08अक्टूबर को प्रार्थी फणेन्द्र सोनी पिता भागीरथी सोनी ग्राम तेन्दूकोना द्वारा थाना तेन्दूकोना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 04अक्टूबर को दुकान खोलकर बैठा था कि करीबन 1100 बजे दो व्यक्ति आये उसमे से एक मुझे सोना चांदी खरीदना है कहकर अपने पास रखे सोने का दो नग गोल दाना दिखाया जिसे चेक करने पर सोना होना एवं उसके पास इसी प्रकार से सोने का गोल दाना वाला माला है कहकर उसके एक अन्य साथी चांदी का अंगूठी छांटा और पहन लिया और बोला कि उसके पास इसी प्रकार के सोने के दानों से बना हुआ माला है जिसको मै आपके पास देकर उसके बदले जो सोना चांदी नगदी रकम देना चाहते हो दे देना।
तब मै उसकी बातो में आकर राजी हो गया और उसके द्वारा एक लाल रंग के प्रिंटेड रूमाल में बांधकर रखा हुआ सोने का माला है बोलकर मुझे दिया जिसे देखने पर सोना जैसा लगा उसके द्वारा मुझे विश्वास दिलाने पर उसकी बातों में आकर हडबडी में अपने दराज में रख लिया जिसके बाद उस माला के बदले में सामान एवं नगदी रकम खरीदने की बात बोलने पर मै उसे अपने दुकान से सोने एवं चांदी के आभूषण दिखाने लगा ।
जिस पर उसके द्वारा सोने का 03 जोडी मंगलसूत्र, 06 नग ओम माला, 04 नग अंगूठी, 07 जोडी कान का सेकण्ड टाप्स कुल वजन 20.660 गा्रम कीमती करीबन 130000 रूपये एवं चांदी का 05 जोडी पायल, 02 नग फूल करधन, 03 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसूत्र, 04 नग चैन, 01 नग ब्रेसलेट, 04 नग छोटी बडी भगवान की मूर्तिया कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम कीमती 131600 रूपये नगदी रकम 5000 रूपये कुल कीमत 266600 रूपये को दोनों व्यक्ति मेरे साथ धोखाधडी कर सोना चांदी एवं नगदी रकम ले गये है।
टीम का किया गया गठन
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना तेन्दूकोना की टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए चार टीम का गठन किया गया। जिसमें सभी टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया।
इसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिला कि इस प्रकार के उठाई गिरी करने वाले गिरोह भिलाई चरौदा में सक्रिय है जिसमे से एक व्यक्ति का हुलिया मिला जुलता है जिसका नाम सागर राठौर है टीम के द्वारा भिलाई, चरौदा में सागर राठौर पिता जीवन राठौर (25) का घर का पता चला। पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। टीम के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर तेन्दूकोना के जेवी ज्वेलर्स में छलपूर्वक धोखाधडी करना स्वीकार किया।
आभूषण किए गए बरामद
उसने बताया कि मै और मेरा ससुर (02) सेवाराम सोलंकी पिता देवीदयाल सोलंकी (42) द्वारा बाइक CG 04 DV 3417 में तेन्दूकोना महासमुन्द आकर जेवी ज्वेलर्स दुकान में जाकर छलपूर्वक धोखाधडी कर दुकानदार से आभूषण लिये है और आपस में बाट लिये जिसमें से मेरे ससुर को सोना के 02 जोडी मंगलसुत्र, 04 नग ओम माला, 02 नग अंगुठी, 05 जोडी कान का सेकण्ड टॉप तथा चांदी के 03 जोडी पायल, 01 नग फुल करधन, 02 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसुत्र, 01 नग राम दरबार मूर्ति, 01 नग गणेश मूर्ति एवं नगदी रकम 5000 रूपये को बटवारे में अपने ससुर को दे दिया और मेरे हिस्से के सोना-चांदी के आभूषण को अपने घर भिलाई में कमरे के अंदर अलमारी में छुपाकर रखा हुॅ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना तेन्दूकोना प्रभारी निरीक्षक राणा सिंह ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, भुनेश्वर टंडन, मिनेश ध्रुव रवि यादव, शुभम पाण्डेय, विकास चन्द्राकर, संतोष सावरा, सौरभ तोमर, विजय जांगडे तथा थाना तेन्दूकोना की टीम के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/