बागबाहरा-सरकारी अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल अचानक पारा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।पहले आओ पहले पाओ की तर्ज़ पर प्रवेश दिया जावेगा। प्रवेश शुरू होने से पालकों के मन में उनके बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने का सपना पूरा होने जा रहा है। महंगी फीस की वजह से अपने बच्चों को निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नही पढ़ा पा रहे थे। अब गरीब के बच्चों को भी सरकार मुफ्त अंग्रेजी शिक्षा मुहैया कराएगी। स्कूल खुलने पर जो पहले आएगा उसको पहले प्रवेश दिया जावेगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पहली से 12 तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होगी। पहली से 9 वीं तक कि कक्षाओं के लिए 40-40 सीट निर्धारित की गई है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलने से अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी।
प्रदेश कमेटी सदस्य खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर ने जानकारी दी कि विगत दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा केजरीवाल सरकार की अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा व्यवस्था की खिल्ली उड़ाने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रत्युत्तर के पहले चरण में भूपेश सरकार के पुराने स्कूलों की बदहाली की कहानी 300 स्कूलों की वीडियोग्राफी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के समक्ष रखी थी। मुंगेली के जिस स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तस्वीर काँग्रेस ने जारी की थी और कहा था कि राज्य में ऐसे 100 स्कूल तैयार हैं और 71स्कूल बनने की प्रक्रिया में हैं।
जून महीने से खुलेंगे इन जगहों पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल कलेक्टर ने की समीक्षा
बच्चों के प्रवेश में परेशानी
आम आदमी पार्टी खल्लारी विधानसभा बागबाहरा संतोष चंद्राकर वा शकील खान ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मुक्तिधाम अचानक पारा के स्कूल भवन में जाकर जमीनी स्तर पर जांच की गई, जहां अभी भवन निर्माण कार्य जारी है लगभग 60 फीसदी कार्य होना बाकी है। हालांकि अभी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों के लिए किसी प्रकार की अन्य कोई सुविधा मुहैया नही कराई गई है। अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने आये पालकों ने बताया की स्कूल प्रबंधन फॉर्म भर कर जमा करने की बात ही कह रहे हैं जबकि अधिकांश परेशान पालकों ने बताया है कि प्राइवेट स्कूल वाले बच्चों की टीसी नहीं दे रहे हैं जिससे बच्चों के प्रवेश में काफी परेशानी हो रही है।
स्कूल के प्रिंसीपल से चर्चा करने पर जानकारी मिली की 11वीं व 12वीं में अभी कॉमर्स, गणित व साइंस के तीन विषयों पर 40-40 सीट निर्धारित की गई है। आम आदमी पार्टी की शिक्षा नीति को आज पूरे देश में अपनाने की बात की जा रही है। यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि अब देश में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारे तत्पर दिखाई दे रही है। क्योंकि सभी दलों के राज नेता समझ चुके है की सभी प्रकार की तकनीकी जानकारी हासिल के लिए बच्चों को अंगेजी का ज्ञान होना अति आवश्यक है।
“निजी स्कूलों पर सरकार का कड़ा रुख”
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिना अंक सूची व टीसी के शासकीय स्कूलों को एडमिशन देने के आदेश से हडकंम्प मच गया है। बताया जाता है कि शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि निजी स्कूलों से निकलने वाले बच्चों को सरकारी स्कूल में एडमिशन दिया जावे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/