Home छत्तीसगढ़ फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

सामाजिक बैठक से फिंगेश्वर वापस लौट रहे

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

दीपक पोद्दार-फिंगेश्वर-तीव्र रफ्तार से अनियंत्रित मारुति इको वाहन के पेड़ से टकराने एवं पलट जाने पर नगर के एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई l यह घटना सरगी नाला के पास हुई है l

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति-अनुदान का आनलाइन भुगतान

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च को राजिम से सामाजिक बैठक से फिंगेश्वर वापस लौट रहे नगर का युवा पुष्पेंद्र श्रीवास पिता स्वर्गीय दशरथ श्रीवास का चार पहिया वाहन मारुति इको सरगी नाला के पहले रात्रि करीब 12:00 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे सागौन पेड़ से टकरा गया जिसके चलते सागौन पेड़ सीधे-सीधे इको वाहन में घुस गया और वाहन घटनास्थल पर पलट गई पलटने पर वाहन चालक पुष्पेंद्र श्रीवास वाहन में ही बुरी तरह से जीवित हालत में फसा रहा l

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

खाटूश्यामजी ने नैला जांजगीर के श्रिया के सपने में 6 बार आकर कहा ये…

लोगों को जानकारी होने पर घटनास्थल पहुंचकर परिजनों के साथ उसे निकाला गया तब तक वह जीवित था इसके बाद ही उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई पहुंच गई l मृत पुष्पेंद्र श्रीवास को सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां से उसे पोस्टमार्टम हेतु चीरघर भेजा गया इस घटना को लेकर पूरे नगर में शोक व्याप्त है मृतक पुष्पेंद्र श्रीवास पार्षद सुनीता श्रीवास के पति थे एवं साईं मंदिर के संचालक थे l

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/