महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रवास में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज गुरूवार को एयरपोर्ट में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना व राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत राशि हस्तांतरण सहित अन्य योजनाओं का शुभांरभ करने पर आभार जताया।
आज गुरूवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में संसदीय सचिव ने सांसद गांधी का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने महती योजनाओं का शुभांरभ करने पर राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर को सीधी आर्थिक मदद देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री ने गौर सिंग मुकुट और जड़ी-बूटी की माला पहनाकर राहुल गांधी का किया स्वागत
बीएड चतुर्थ सेमेस्टर में जय हिंद महाविद्यालय के पांच छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में
संसदीय सचिव ने प्रदेश के भूमिहीन खेती मजदूरों को छह हजार रूपए सालाना देने के प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सराहनीय फैसला है। ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे भूमिहीन किसानों के लिए यह बड़ी व महती योजना है। इसके तहत भूमिहीन खेती मजदूरों के खाते में सालाना राशि डाली जाएगी। इस योजना से प्रदेश के लाखों भूमिहीन किसानों को लाभ मिलेगा। इसके तहत प्रति परिवार छह हजार रूपए सालाना दिए जाएंगे।
संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना चलाई जा रही है। जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है। इन योजनाओं के तहत जहां धान समेत अन्य फसल बेचने वाले किसानों को अतिरिक्त बोनस की व्यवस्था है। वहीं गोधन न्याय योजना के तहत सरकार गोबर खरीदती है। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/