Mahasamund:-नगर के पर्यावरण प्रेमीयों , समाजसेवी युवा एवं संस्थाओं ने मिलकर 12 दिवसीय तालाब स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाते हुए नगर के प्रमुख तालाबों, जगत विहार (कौशिक) कालोनी से लगे दर्री तालाब, नगर के मध्य स्थित आस्था के केंद्र नगर की कु़लदेवी माता महामाया मंदिर का तालाब, शहर से लगे गाँव खैरा व खरोरा तालाब को स्वच्छ किया गया। पर्यावरण प्रेमीयओ द्वारा उक्त किए गए कार्य को शहर के लोगों द्वारा सराहा गया।
अभियान के नेतृत्वकर्ता समूह हमर भुइयां के नुरेन चंद्राकर ने बताया कि अभियान 8 जून 2022 को प्रारम्भ किया गया था और यह संकल्प लिया गया कि जब तक बारिश ना हो तब तक तालाब की स्वच्छता का कार्य जारी रहेगा। बरसात का प्रारंभ होने से इस वर्ष का स्वच्छता अभियान पूर्ण हुआ। इस अभियान में मुख्य रूप से आने वाले पीढ़ी बच्चों को साथ में रखा गया, साथ ही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, महिलाएं, युवाओं ने भी पूरी निष्ठापूर्वक श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया।
नगर के तालाब सफाई अभियान का शुभारम्भ 8 जून से
इस स्वच्छता के अभियान में संस्था हमरभुइँया के नुरेन चंद्राकर, संवेदना ग्रुप से जितेंद्र चंद्राकर, महावीर फाउंडेशन से रविन्द्र जैन, परिवर्तन फाउंडेशन से सुनील साहू, तालाब संरक्षण संघ से किशोर साहू,कौशिक कॉलोनी से भूपेंद्र चन्द्राकर, प्रकाश चन्द्राकर, कुर्मी पारा पर्यावरण संरक्षक हुकुम चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर, महामाया बाजार वार्ड के जनप्रतिनिधि राशि त्रिभुवन महिलांग, सती चन्द्राकर व साथीगण, आस्था सोशियल संस्था से तारणी चन्द्राकर, निरंजना चन्द्राकर, तुषार चन्द्राकर, कुणाली चन्द्राकर ने अपनी सहभागिता दर्ज़ करायी।
डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव आदि पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प
पर्यावरण प्रेमीयों से मंदिर संरक्षक संघ से हितेश निर्मलकर, द एन्जॉय ग्रुप से योशी चन्द्राकर,
विश्वनाथ (शिवा) चन्द्राकर, मौर्य चन्द्राकर, सुशांत चन्द्राकर, मयंक सिन्हा, हैप्पी क्लब से
उमा ध्रुव, वैष्णवी अम्बिलकर, जोया खान, अनमोल चन्द्राकर, निहार, मेहुल, डिगेश, खरोरा
ग्राम के सरपंच सुनीता देवदत्त चन्द्राकर व खैरा ग्राम के जीवन कोसरे एवं युवा साथीगण,
महिला समूह की बहनें मुख्य रूप से उपस्थित रह कर तालाब की स्वच्छता में अपनी
सहभागिता दर्ज़ करायी एवं अभियान को सफल बनाया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/