Home छत्तीसगढ़ नगर के तालाब सफाई अभियान का शुभारम्भ 8 जून से, करेगे श्रमदान...

नगर के तालाब सफाई अभियान का शुभारम्भ 8 जून से, करेगे श्रमदान शहर के पर्यावरणप्रेमी व् संस्थान

नगर के तालाब सफाई अभियान का शुभारम्भ 8 जून से

Mahasamund:-नगर के तालाब सफाई अभियान में जगत विहार कॉलोनी सोसाइटी सहित शहर की सामाजिक संस्था महावीर फाऊंडेशन, परिवर्तन फाउंडेशन, संवेदना समूह, द इंजॉय ग्रुप, तालाब संरक्षण समिति, युवा ढीमर ग्रुप, आस्था सामाजिक संस्था, द कैडेट क्लब के सदस्य श्रमदान करेंगे

अभियान का नेतृत्व कर रही संस्था हुमरभुइँया के चेयरपर्सन नुरेन चन्द्राकर ने बताया कि जगत विहार (कौशिक) कॉलोनी से आगे स्थित दर्री तालाब, जो कि आसपास के रहवासियों के निस्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसके चारों तरफ नगर के विभिन्न पर्यावरण प्रेमी जन एवं संस्थाओं ने मिलकर पिछले तीन वर्षों से वृक्षारोपण कर गर्मियों में निरंतर पानी देकर उन पौधों को सुरक्षित बड़ा करने में जुटे हुए हैं, तालाब में हानिकारक और अनुपयोगी प्लास्टिक, काँच और पुराने कपड़े आदि कचरे होने से तालाब कस जल और आसपास वातावरण प्रदूषित होने की संभावना है।

तालाब गहरीकरण व् सौंदर्यीकरण का दिया आश्वासन नपाध्यक्ष ने

नगर के तालाब सफाई अभियान का शुभारम्भ 8 जून से

विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पृथ्वी एक माह अभियान का किया गया शुरुआत

पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रेमी लोग एवं शहर की अन्य संस्थाएं मिलकर 08/06/2022 से 12/06/2022 तक प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक पाँच दिनों तक श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है, ताकि मानसून आने से पूर्व तालाब भरने से पहले स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हो नवजीवन प्राप्त कर ले और लोग उसके पानी का सदुपयोग कर सकें।

हुमरभुइँया के चेयरपर्सन ने सभी गणमान्य जनों से अनुरोध किया है कि, तालाब सफाई अभियान

के लिए  अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय निकालकर ताबाल के पुनरुद्धार करने में अपना

अमूल्य योगदान देकर अपने मानव धर्म को सार्थक करें, क्योंकि पर्यावरण संरक्षण और

स्वच्छता मानव जीवन की सुरक्षा के प्रमुख आधार हैं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द